कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: January 21, 2021 01:35 PM2021-01-21T13:35:53+5:302021-01-21T13:35:53+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 21 जनवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 एमईए पड़ोस टीका आपूर्ति

भारत ने बांग्लादेश, नेपाल को कोविड-19 के टीके की खेप भेजी

नयी दिल्ली : भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी। इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी।

वि16 अमेरिका बाइडन डब्ल्यूएचओ

बाइडन ने अमेरिका के डब्ल्यूएचओ में शामिल होने के आदेश पर हस्ताक्षर किए, संरा ने किया स्वागत

वाशिंगटन/संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कार्यभार संभालते ही देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में फिर से शामिल कराने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

वि14 संरा गुतारेस डब्यूएचओ

संरा प्रमुख ने अमेरिका की डब्ल्यूएचओ के साथ फिर सहभागिता का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिका की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) के साथ फिर सहभागिता का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करना ‘‘बेहद महत्वपूर्ण’’ है।

दि15 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रादे3 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल मामले 4,346 हुए

आइजोल : मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,346 हो गए। नए मामलों में सीआरपीएफ के तीन जवान भी शामिल हैं।

प्रादे4 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 के दो नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,991 हुई

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,991 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे8 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

हैदराबाद : तेलंगाना में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.92 लाख से ज्यादा हो गयी है।

प्रादे10 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 372 नए मामले, चार और लोगों की मौत

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 372 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,50,407 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे