कोरोना वायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6387 केस और 170 लोगों की मौत, कुल मामले डेढ़ लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: May 27, 2020 09:12 AM2020-05-27T09:12:03+5:302020-05-27T09:19:18+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 56 लाख पार हो गई है और इस खतरनाक वायरस से अब तक 3 लाख 52 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में 10वें स्थान पर है.

Corona virus update: 6387 cases of corona virus and 170 deaths in India in the last 24 hours, total cases exceeded 1.5 lakh | कोरोना वायरस अपडेट: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6387 केस और 170 लोगों की मौत, कुल मामले डेढ़ लाख पार

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 54 हजार मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। बिहार में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार पहुंच गई है

देश में कोरोना वायरस के कारण 170 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही बुधवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 4337 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 151,767 हो गई। ये मौतें मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह के बीच हुई है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 6387 नए मामले मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 83004 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 64425 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इस वायरस से सबसे अधिक 1792 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 915, मध्य प्रदेश में 305, राजस्थान में 170, दिल्ली में 288, उत्तर प्रदेश में 170 और आंध्र प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 282 हो गई है। तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 127 है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 30 मरीजों की मौत हुई है।

पंजाब में 40 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में 24, केरल में छह, हरियाणा में 17, झारखंड 4 लोगों की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 54758 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 14821, दिल्ली में 14465 और मध्य प्रदेश में 7024 मामले हैं। राजस्थान में 7536 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 17728 और उत्तर प्रदेश में 6548 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 3171 है जबकि तेलंगाना में 1991 मामले हैं। 

Web Title: Corona virus update: 6387 cases of corona virus and 170 deaths in India in the last 24 hours, total cases exceeded 1.5 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे