Corona Virus: 60 से ज्यादा उम्र के कोविड मरीज अब होम आइसोलेशन में रह सकेंगे, आदेश वापस, बदला नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2020 10:06 PM2020-09-28T22:06:51+5:302020-09-28T22:06:51+5:30

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला प्रशासन ने  60 साल से ज्यादा उम्र या को-मोरबिडिटी वाले कोरोनावायरस रोगियों के होम आइसोलेशन में न रखने संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। यह आदेश 21 सितंबर को जारी किया गया था।

Corona Virus patients older than 60 now able stay home isolation order returned rules changed | Corona Virus: 60 से ज्यादा उम्र के कोविड मरीज अब होम आइसोलेशन में रह सकेंगे, आदेश वापस, बदला नियम

नये मरीजों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,73,098 हो गए हैं।

Highlights37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,272 हो गई।बीमारियों, इलाज चिकित्सा अधिकारी द्वारा मूल्यांकन के बाद घर में अलग रहने की अनुमति दी गई थी।सूत्रों ने पुष्टि की है कि इसे वापस लिया गया है। दिल्ली में 17,291 कोरोना वायरस रोगी होम आइसोलोशन में हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1,984 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.73 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,272 हो गई।

इस बीच दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला प्रशासन ने  60 साल से ज्यादा उम्र या को-मोरबिडिटी वाले कोरोनावायरस रोगियों के होम आइसोलेशन में न रखने संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। यह आदेश 21 सितंबर को जारी किया गया था। पिछले आदेश में कहा गया था कि ये रोगी घर की बजाय कोविड केयर सेंटर्स में रहेंगे।

दिल्ली में दिशा-निर्देशों के अनुसार (ये दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हैं), 60 साल से अधिक उम्र के लोग, जिन्होंने कोविड-पॉजिटिव का परीक्षण किया था और उन्हें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, पुरानी फेफड़ों / यकृत / गुर्दे की बीमारियों और सेरेब्रल जैसी स्थिति थी -वास्कुलर बीमारियों, इलाज चिकित्सा अधिकारी द्वारा मूल्यांकन के बाद घर में अलग रहने की अनुमति दी गई थी।

जिला प्रशासन ने रविवार को जारी किए गए नए आदेश में लिखा है कि ‘इस कार्यालय द्वारा जारी आदेश संख्या एडीएम/दक्षिण पश्चिम/2020-21/42829 / तारीख 21.9.2020 को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है, और डीजीएचएस द्वारा घर पर आइसोलेशन में रहने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन दक्षिण-पश्चिम जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए।’

आदेश की वापसी के लिए एक आधिकारिक कारण नहीं दिया गया है, हालांकि सूत्रों ने पुष्टि की है कि इसे वापस लिया गया है। दिल्ली में 17,291 कोरोना वायरस रोगी होम आइसोलोशन में हैं। कोविड-19 के ये नये मामले एक दिन पहले 36,302 जांच से सामने आये हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,123 रही, जो एक दिन पहले के 29,228 से कम है। रविवार तक दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,235 थी। सोमवार की बुलेटिन में कहा गया है कि नये मरीजों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,73,098 हो गए हैं।

इससे पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिला प्रशासन ने 21 सितंबर को अपने आदेश में सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, चिकित्सा अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को 60 साल से ऊपर उम्र वाले सभी कोविड-19 रोगियों को कोविड देखभाल केन्द्रों में भर्ती कराने के लिए सुनिश्चित करने को कहा था।

 

Web Title: Corona Virus patients older than 60 now able stay home isolation order returned rules changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे