Maharashtra Coronavirus: दूध के टैंकरों में छिपकर भागने की फिराक में दूसरे प्रांत के लोग, सीएम ने कहा-सभी को मिलेगी मदद, जहां हैं वहीं ठहर जाइये

By गुणातीत ओझा | Published: March 28, 2020 10:54 AM2020-03-28T10:54:07+5:302020-03-28T10:54:07+5:30

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीएम उद्धव ठाकरे से उनके लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की थी। इस क्रम में सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि वे सभी की मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जहां भी हैं वहीं रुक जाएं.. उनके पास मदद पहुंचाई जाएगी।

Corona virus outbreak Thackeray assures CMs who urged help for migrant workers amid COVID-19 lockdown | Maharashtra Coronavirus: दूध के टैंकरों में छिपकर भागने की फिराक में दूसरे प्रांत के लोग, सीएम ने कहा-सभी को मिलेगी मदद, जहां हैं वहीं ठहर जाइये

महाराष्ट्र में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 159 हुए

Highlightsमहाराष्ट्र में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 159 हुएपुलिस ने शुक्रवार को मुंबई में काम करने वाले 40 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है जो कोरोना वायरस के डर से एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे थे।

मुंबईःकोरोना वायरस ने भारत में सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मचा रखी है। पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों से आए लोग पलायन कर रहे हैं। ज्यादातर मजदूर वर्ग किसी भी रास्ते अपने-अपने घरों को जानें को बेताब हैं। भागने की फिराक में लगे 300 से ज्यादा दूसरे राज्यों के मजदूर वर्ग के लोगों को गुरुवार को दूध के टैंकरों से पकड़ा गया था। इसके बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीएम उद्धव ठाकरे से उनके लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की थी। इस क्रम में सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि वे सभी की मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जहां भी हैं वहीं रुक जाएं.. उनके पास मदद पहुंचाई जाएगी।

कोरोना के भय से ट्रक से उत्तर प्रदेश जाने की कोशिश में 40 मजदूर पकड़े गए, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई में काम करने वाले 40 प्रवासी मजदूरों को पकड़ा है जो कोरोना वायरस के डर से एक ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने घर जाने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक ने पुलिस को बताया था कि वाहन में सब्जियां हैं। कोपड़ी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) डी गावड़े ने बताया, “पकड़े गए 40 प्रवासी मजदूर मुंबई में काम करते हैं। कोरोना वायरस खतरे के डर से वे ट्रक में सवार होकर उत्तर प्रदेश में अपने-अपने पैतृक स्थान लौटने की कोशिश कर रहे थे। वे नासिक पहुंचे थे जहां पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया और उसी वाहन में उन्हें मुंबई लौट जाने को कहा।” 

उन्होंने बताया, “पुलिस की कार्रवाई के डर से चालक ने ट्रक को मुंबई की तरफ मोड़ लिया। जब ट्रक ठाणे में आनंद नगर जांच चौकी पर पहुंचा, पुलिस ने वाहन की जांच की और उसमें सवार मजदूरों को देखा।” गावड़े ने कहा कि उनसे जब पूछा गया कि वे उत्तर प्रदेश क्यों जा रहे थे तो मजदूरों ने बताया कि वे मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार से डरे हुए हैं और इसलिए अपने घर लौटना चाहते थे। इन सभी के खिलाफ भादंसं की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 159 हुए

महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के छह नये मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

Web Title: Corona virus outbreak Thackeray assures CMs who urged help for migrant workers amid COVID-19 lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे