Coronavirus Outbreak Updates: केरल में एक और मामला, टोटल केस 25, देश भऱ में 174

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 06:51 PM2020-03-19T18:51:58+5:302020-03-19T18:53:30+5:30

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है।

Corona virus One more Covid-19 positive case reported in Kerala | Coronavirus Outbreak Updates: केरल में एक और मामला, टोटल केस 25, देश भऱ में 174

के शैलजा ने संवाददाताओं से कहा, “ हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी दिनों में राज्य में आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या में कमी आएगी।”

Highlightsअभी तक 20 लोगों का इलाज हो चुका है, या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या फिर वे कहीं और चले गए हैं।दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले आए हैं।

तिरुवनंतपुरम/कोच्चिःकेरल में एक और मामला सामने आया है। राज्य में टोटल केस बढ़कर 28 हो गया है। केरल में दो विदेशियों सहित 28 लोग इससे संक्रमित है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक... 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं। अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 149 मामले हैं।’’

उसके अनुसार, अभी तक 20 लोगों का इलाज हो चुका है, या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या फिर वे कहीं और चले गए हैं। जबकि चार अन्य लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले आए हैं।

उत्तर प्रदेश में 19, केरल में दो विदेशियों सहित 27, कर्नाटक में 14, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार और तेलंगाना में दो विदेशियों सहित छह मामलों की पुष्टि हुई है। राजस्थान में दो विदेशियों सहित सात, तमिलनाडु तीन और पंजाब में दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई हैं वहीं हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों सहित 17 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने संवाददाताओं से कहा, “ हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी दिनों में राज्य में आने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या में कमी आएगी।” उन्होंने विदेशों में काम करने वाले राज्य के लोगों की केरल वापसी की उम्मीद जतायी और कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए विभाग प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि पूरे केरल में 10,994 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 289 को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 10,655 लोग घरों में पृथक रखे गये हैं।

Web Title: Corona virus One more Covid-19 positive case reported in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे