कोरोना वायरस : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,500 के पार, अब तक 135 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 1, 2020 11:46 AM2020-06-01T11:46:27+5:302020-06-01T11:46:27+5:30

कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बना हुआ है। जिले में इस प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। 

Corona virus: number of infected crosses 3,500 in Indore, 135 deaths so far | कोरोना वायरस : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,500 के पार, अब तक 135 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस से मध्य प्रदेश में सबसे प्रभावित इलाका इंदौर ही है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के अब तक 1.90 लाख मरीज मिले हैं, अब तक 5394 लोगों ने दम तोड़ा हैदुनिया भर में कोरोना वायरस के 62 लाख 63 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक 3 लाख 73 हजार लोगों की मौत हुई है।

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप कायम है। पिछले 24 घंटे में यहां 53 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही इस महामारी के मरीजों की तादाद 3,486 से बढ़कर 3,539 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 72 और 51 वर्षीय महिला और 66 वर्षीय पुरुष ने क्रमशः 31 मई, 10 मई और 13 मई को दम तोड़ दिया। तीनों मरीजों की मौत शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मौत के इन तीन मामलों के बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 135 पर पहुंच गयी है। जिले में कोविड-19 से मरने वाले लोगों का आधिकारिक ब्योरा देरी से दिये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गैर सरकारी संगठनों का आरोप है कि विभाग इन मौतों का खुलासा "अपनी सुविधानुसार" कर रहा है।

इस आरोप पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 से मरीजों की मौत को लेकर विभाग को कुछेक मामलों में अस्पतालों से देरी से जानकारी मिली है और इस विलम्ब को लेकर संबंधित अस्पतालों से जवाब तलब किया गया है। इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 1,990 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

फ्रांस-जर्मनी को पीछे छोड़ भारत पहुंचा 7वें नंबर पर

देश में कोरोना वायरस के कारण 230 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही सोमवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 5394 हो गई। भारत में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 190,535 हो गई है। ये मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8392 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 93322 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 91819 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

Web Title: Corona virus: number of infected crosses 3,500 in Indore, 135 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे