मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32000 के पार, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पॉजिटिव

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 1, 2020 10:08 PM2020-08-01T22:08:02+5:302020-08-01T22:08:02+5:30

बुलेटिन के अनुसार आज म.प्र. में कोरोना के 9 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर  876 हो गई. प्रदेश में कोरोना से  698 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही अब तक  22969 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Corona virus Madhya Pradesh number corona infects crossed 32000 Congress MLA and former minister PC Sharma positive | मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32000 के पार, कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पॉजिटिव

इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर 7448 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई.

Highlightsमेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 156 नए प्रकरण सामने आए. राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर  6469  हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. कोरोना से मुक्त होकर  148  लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  4111 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना के  808 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर  32614 हो गई. प्रदेश में इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं, लेकिन सर्वाधिक एक्टिव प्रकरण राजधानी भोपाल में है. 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज म.प्र. में कोरोना के 9 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर  876 हो गई. प्रदेश में कोरोना से  698 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही अब तक  22969 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 156 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या बढ़कर  6469  हो गई. राजधानी में आज कोरोना से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 181 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर  148  लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में  4111 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार   इंदौर में आज कोरोना के 120 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर 7448 हो गई. इंदौर  में आज कोरोना से  1 व्यक्ति की मृत्यु हुई.

इंदौर  में अब तक कोरोना से  312 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 40  लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इस तरह इंदौर तक  5076 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 8769  एक्टिव प्रकरण है. इनमें सबसे ज्यादा 2177 एक्टिव प्रकरण भोपाल में हैं. इसके बाद इंदौर में  2060  कोरोना के एक्टिव प्रकरण हैं. 

कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पॉजिटिव

भोपाल। पूर्व मंत्री और भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खुद शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। कृपया कर मेरे संपर्क में आए हुए लोग, अपनी-अपनी जांच करवा लें। उनके इस ट्वीट के बाद उनके समर्थक और साथी विधायक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। विधायक शर्मा पिछले दिनों कांग्रेस की कई बैठकों में भी शामिल हुए थे।

Web Title: Corona virus Madhya Pradesh number corona infects crossed 32000 Congress MLA and former minister PC Sharma positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे