कोरोना वायरस लॉकडाउन: अगले तीन महीने तक अपनी पसंद का मुफ्त चावल-गेहूं ले सकेंगे PMGKY के लाभार्थी

By निखिल वर्मा | Published: April 14, 2020 05:02 PM2020-04-14T17:02:39+5:302020-04-14T17:15:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को आश्वासन दिया कि देश में अन्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है.

Corona virus lockdown: PMGKY beneficiaries will be able to get free rice and wheat of their choice for the next three months | कोरोना वायरस लॉकडाउन: अगले तीन महीने तक अपनी पसंद का मुफ्त चावल-गेहूं ले सकेंगे PMGKY के लाभार्थी

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकेंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि राशन की दुकानों से अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति दो किलो अतिरिक्त सब्सिडी युक्त अनाज उपलब्ध कराएगी, इससे राशन कार्ड धारकों का मासिक कोटा बढ़कर प्रति व्यक्ति सात किलो हो जाएगा.केंद्र सरकार ने कहा है कि मनरेगा के तहत लाभार्थियों की बकाया राशि का पूरा भुगतान कर दिया गया है

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राहत की खबर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत लगभग 80करोड़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया है।

देश में राशन के पर्याप्त भंडार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। शाह ने कहा, ‘‘साथ ही संपन्न लोगों से आग्रह करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।’

भारत में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार से ऊपर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 339 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,363 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 8988 लोग संक्रमित हैं, 1035 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में केसों की संख्या को बढ़ते हुए मामलों को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई 2020 कर दिया है।

Web Title: Corona virus lockdown: PMGKY beneficiaries will be able to get free rice and wheat of their choice for the next three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे