कोरोना वायरस लॉकडाउन: उज्ज्वला योजना के तहत आज से होगी फ्री सिलेंडरों की डिलीवरी, 8 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

By संतोष ठाकुर | Published: April 4, 2020 07:10 AM2020-04-04T07:10:06+5:302020-04-04T07:10:06+5:30

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम सचिव डॉ. एम. एम. कुट्टी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश के सैकड़ों जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से बात की. इसमें उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संकट में गरीबों को राहत देने के लिए घोषित पीएम गरीब कल्याण कोष से सभी 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन फ्री सिलेंडर की राशि भी दी जा रही है.

Corona virus lockdown: Free cylinders will be delivered from today under Ujjwala scheme, 8 crore beneficiaries will get benefit | कोरोना वायरस लॉकडाउन: उज्ज्वला योजना के तहत आज से होगी फ्री सिलेंडरों की डिलीवरी, 8 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा फायदा

उज्ज्वला कनेक्शन में अगली डिलीवरी अगले महीने होगी.

Highlightsउज्ज्वला योजना लाभार्थियों को अगले तीन महीने में तीन फ्री सिलेंडर डिलीवरी का अभियान शनिवार से शुरू होगा. उपभोक्ता चाहे तो 14.2 किलो वाले सिलेंडर की जगह 5 किलोग्राम के सिलेंडर भी हासिल कर सकता है

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच गरीबों को राहत देने के लिए घोषित कदमों में से एक उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को अगले तीन महीने में तीन फ्री सिलेंडर डिलीवरी का अभियान शनिवार से शुरू होगा. इसके लिए निर्देश आज देर शाम पेट्रोलियम मंत्रालय ने जारी किया.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी तेल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे हर उज्ज्वला योजना लाभार्थी को इसका लाभ पहुंचाए. इस योजना के तहत उपभोक्ता चाहे तो 14.2 किलो वाले सिलेंडर की जगह 5 किलोग्राम के सिलेंडर भी हासिल कर सकता है. वह सुविधा अनुसार एक बड़े सिलेंडर की जगह अलग-अलग समय पर तीन छोटे सिलेंडर हासिल कर पाएगा.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम सचिव डॉ. एम. एम. कुट्टी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से देश के सैकड़ों जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों से बात की. इसमें उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संकट में गरीबों को राहत देने के लिए घोषित पीएम गरीब कल्याण कोष से सभी 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन फ्री सिलेंडर की राशि भी दी जा रही है.

इसकी पहली किश्त कल से इन उपभोक्ताओं के खाते में चली जाएगी. इसकी सूचना उन्हें बैंक से एसएमएस से मिलेगी. उसके बाद वह गैस बुक करा सकेंगे. जिसके उपरांत उन्हें एक ओटीपी दिया जाएगा. सिलेंडर डिलीवरी पर वह बैंक में आए पैसे से सिलेंडर ले पाएंगे. लेकिन उन्हें डिलीवरी के समय पैसे के साथ मोबाइल पर आया ओटीपी भी देना होगा.

पैनिक बुकिंग ट्रेंड हुआ खत्म:

विभिन्न कंपनियों के जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि इस समय प्रतिदिन अलग-अलग कंपनियों की ओर से 50-60 लाख सिलेंडर की डिलीवरी की जा रही है. लोगों के बीच लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद जिस तरह की पैनिक बुकिंग का ट्रेंड था वह भी खत्म हो गया है. ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष पी. एन. सेठ ने कहा कि हाल ही में सरकार ने डिलीवरी मैन के लिए 5 लाख की बीमा राशि का ऐलान किया है.

उसका डिलीवरी मैन पर व्यापक असर है. वे लगातार डिलीवरी तेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उज्ज्वला डिलीवरी के लिए तैयार हैं. हालांकि इसमें यह भी बताना चाहते हैं कि उज्ज्वला कनेक्शन में अगली डिलीवरी अगले महीने होगी. अगर कोई एक महीने में दूसरा सिलेंडर लेता है तो उसे उसके पैसे देने होंगे. फ्री सिलेंडर महीने में एक ही मिल सकता है.

Web Title: Corona virus lockdown: Free cylinders will be delivered from today under Ujjwala scheme, 8 crore beneficiaries will get benefit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे