कोरोना वायरस लॉकडाउन: देश में 130 जिले रेड जोन में, यहां देखें हर राज्य और जिलों की पूरी लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: May 1, 2020 12:13 PM2020-05-01T12:13:16+5:302020-05-01T12:41:17+5:30

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 25 मार्च से ही लॉकडाउन है जो तीन मई 2020 तक जारी रहेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगी है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से मद्देनजर देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है.

Corona virus lockdown: 130 districts in the country in the Red Zone, see here the complete list of every state and districts | कोरोना वायरस लॉकडाउन: देश में 130 जिले रेड जोन में, यहां देखें हर राज्य और जिलों की पूरी लिस्ट

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपूर्वोत्तर भारत में आठ राज्य आते हैं यहां किसी जिले को रेड जोन में नहीें रखा गया है.बिहार में चार जिलों को रेड जोन में रखा गया है जबकि झारखंड की राजधानी रांची इस श्रेणी में शामिल है

भारत में जारी देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई 2020 को खत्म हो रहा है। अभी लॉकडाउन खोलने या आगे बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है। रेड जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 20 से ज्यादा मरीज है। ऑरेंज में यूपी के उन जिलों को शामिल किया गया है जहां 14 दिन से कोई नया कोरोना का केस नहीं मिला है। ग्रीन जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है  जहां पहले कोरोना का मरीज मिल चुके हैं लेकिन पिछले 21 दिन में कोई नया केस नहीं आया हो।

विभिन्न राज्यों की सरकारें और केंद्र सरकार ने पहले ही संकेत दे दिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद भी रेड जोन इलाकों में कड़ाई लागू रहेगी। इस बीच प्रवासी मजूदरों को अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से पहली बार तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए शुकव्रार को विशेष ट्रेन चलाई। 

देखें देश में 130 रेड जोन जिलों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश: आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली

पश्चिम बंगाल: कोलकाता, हावड़ा, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगना साउथ, मेदिनीपुर पूर्व, मेदिनीपुर पश्चिम, दार्जिलिंग, न्यू जलपाईगुड़ी, कलीमपोंग, मालदा

दिल्ली: साउथ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, उत्तर दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, दक्षिण-पूर्व दिल्ली

महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, थाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई मुंबई सबर्बन

गुजरात: अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, आनंद, बांसकाठा, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर, अरावली

तमिलनाडु: चेन्नई, मदुरैई, नमाक्कल, थंजावुर, चेंगलपट्टी, त्रिवल्लूर,त्रिप्पूर, रानीपेट, विरधुनगर, त्रिरूवरूर, वेल्लोर, कांचीपुरम

मध्य प्रदेश: इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, भरवानी, ईस्ट निमार, देवास, ग्वालियर

तेलंगाना: हैदराबाद, सूर्या पेट, रंगा रेड्डी, विकराबाद, वारांगल अरबन, मेडचल

राजस्थान: जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, नागौड़, बांसवाड़ा, झालावाड़

आंध्र प्रदेश: करनूल, गंटूर, कृष्णा, चित्तूर, एसपीएसआर नेल्लौर

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा, शोपियां, अनंतनाग, श्रीनगर

कर्नाटक: बेंगलुरू अर्बन, मैसुर, बेंगलुरू ग्रामीण

बिहार: मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर, गया

पंजाब: जालंधर, पटियाला, लुधियाना

ओडिशा: जजापुर, भद्रक, बालेश्वर

अंडमान निकोबार- दक्षिण अंडमान

हरियाणा-सोनीपत, फरीदाबाद

केरल: कन्नूर, कोयट्टम

उत्तराखंड: हरिद्वार

चंडीगढ़

छत्तीसगढ़-रायपुर

झारखंड-रांची

Web Title: Corona virus lockdown: 130 districts in the country in the Red Zone, see here the complete list of every state and districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे