Hotspots of corona: हॉटस्पॉट में बदलाव, 42 जिले बाहर, ग्रीन जोन की संख्या 307, ऑरेंज जिलों की संख्या 297, जानिए कारण

By भाषा | Published: April 29, 2020 07:05 PM2020-04-29T19:05:56+5:302020-04-29T19:05:56+5:30

पिछले 3 दिनों से देश में कोरोना होने की दोगुनी दर 11.3 दिन है। वैश्विक मृत्यु दर 7% के आसपास है। भारत में मृत्यु दर लगभग 3% और को-मोरबिडिटी वाले व्यक्तियों का मृत्यु दर लगभग 86% है।

Corona virus India lockdown Hotspots 42 districts out green zone number 307, orange districts number 297 | Hotspots of corona: हॉटस्पॉट में बदलाव, 42 जिले बाहर, ग्रीन जोन की संख्या 307, ऑरेंज जिलों की संख्या 297, जानिए कारण

ऑरेंज जिलों की संख्या 15 दिनों में 207 से बढ़कर 297 हो गयी है। (photo-ani)

Highlightsसंक्रमण मुक्त जिलों के रूप में चिन्हित किये गये ग्रीन जोन की संख्या इस अवधि में 325 से घटकर 307 पर आ गयी है।स्थ्य मंत्रालय दौरान संक्रमण की अधिकता वाले जिलों के रूप में चिन्हित हाॅटस्पॉट जिलों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 170 से घटकर 128 पर आ गयी है।

नई दिल्लीः कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जारी देशव्यापी अभियान के पिछले एक पखवाड़े में मिले जुले परिणाम मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय दौरान संक्रमण की अधिकता वाले जिलों के रूप में चिन्हित हाॅटस्पॉट जिलों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 170 से घटकर 128 पर आ गयी है, जबकि संक्रमण मुक्त जिलों के रूप में चिन्हित किये गये ग्रीन जोन की संख्या इस अवधि में 325 से घटकर 307 पर आ गयी है।

मंत्रालय द्वारा कोरोना संक्रमण रोधी अभियान की समीक्षा के लिये स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुयी बैठक में पेश आंकड़ों के अनुसार सीमित संक्रमण वाले जिलों के रूप में चिन्हित ऑरेंज जिलों की संख्या 15 दिनों में 207 से बढ़कर 297 हो गयी है। कोरोना के खिलाफ अभियान से जुड़े अधिकारी हॉटस्पॉट जिलों में 42 की कमी आने और ऑरेंज जोन की संख्या में इजाफे को सकारात्मक संकेत मान रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद 15 अप्रैल को संक्रमण फैलने की दर के मुताबिक जिलों को तीन श्रेणियों में बांटते हुुये अधिक संक्रमण वाले जिलों को हॉटस्पॉट या रेड जोन, सीमित संक्रमण वाले जिलों को ऑरेंज जोन और संक्रमण मुक्त जिलों को ग्रीन जोन में श्रेणीबद्ध किया था। उस समय 25 राज्यों के 170 जिले रेड जोन में शामिल किये गये थे। इन जिलों में 123 इलाके हॉटस्पाॅट के रूप में चिन्हित किये गये थे। जबकि ऑरेंज जोन में शामिल जिलों की संख्या 207 और ग्रीन जोन में शामिल जिलों की संख्या 325 थी।

मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक किसी हॉटस्पॉट जिले में 14 दिनों तक संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिलने पर उसे ऑरेंज जोन में 28 दिन तक संक्रमण कोई मामला सामने नहीं आने पर ग्रीन जोन में शामिल किया जाता है। डा. हर्षवर्धन ने बैठक में ग्रीन जोन में शामिल जिलों की संख्या में कमी आने पर चिंता व्यक्त करते हुये रेड और ऑरेंज जोन को तेजी से ग्रीन जोन में तब्दील करने के उपाय लागू करने को कहा। हालांकि, उन्होंने संक्नियंत्रण वाले इलाकों की स्थिति में लगातार सुधार होने पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि देश में 76 जिले ऐसे हैं जहां पिछले सात दिन से कोई नया मामला नहीं आया है।

वहीं, 45 जिलों में पिछले 14 दिन से और 39 जिलों में पिछले 21 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 17 जिले ऐसे हो गये हैं जहां पिछले 28 दिन में संक्रमण को कोई नया मामला नहीं मिला है।

उन्होंने इसे संक्रमण रोधी अभियान की उपलब्धि बताते हुये कहा कि मंगलवार तक संक्रमण के मामले राष्ट्रीय स्तर पर दोगुना होने की गति तीन दिन से बढ़कर 10.9 दिन पर आ गयी है। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर संक्रमण के दायरे को सीमित करने के उपाय तेज करने को कहा। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में हैदराबाद, पुणे, जयपुर, इंदौर और अहमदाबाद के अलावा मुंबई और दिल्ली के 15 जिले शामिल हैं।

Web Title: Corona virus India lockdown Hotspots 42 districts out green zone number 307, orange districts number 297

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे