भारत ने फिर निभाई दोस्ती, अमेरिका को दवा के बाद अतिरिक्त 745 टन कच्ची चीनी के निर्यात को अनुमति दी

By भाषा | Published: April 17, 2020 05:51 PM2020-04-17T17:51:55+5:302020-04-17T18:19:01+5:30

कोरोना कहर के बीच भारत मित्र देश को लगातार मदद कर रहा है। अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देश को दवा के बाक भारत ने यूएस को कच्ची चीनी के निर्यात को अनुमति दे दी है। 

Corona virus India India again helped the US, allowed the export of an additional 745 tonnes of raw sugar after medicine | भारत ने फिर निभाई दोस्ती, अमेरिका को दवा के बाद अतिरिक्त 745 टन कच्ची चीनी के निर्यात को अनुमति दी

एक साल पहले की समान अवधि के दो करोड़ 73.6 लाख टन के उत्पादन से कम है। (file photo)

Highlightsकच्चे गन्ने की चीनी की अतिरिक्त 745 एमटीआरवी (मीट्रिक टन कच्चा मूल्य) मात्रा की अधिसूचना जारी की गयी है।’’ भारत को तरजीही कोटा व्यवस्था के तहत अमेरिका में प्रतिवर्ष 10,000 टन चीनी के निर्यात पर शुल्क नहीं लगता है।

नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को अमेरिका को शुल्क-दर कोटा टैरिफ-रेट कोटा (टीआरक्यू) के तहत अमेरिका को और 745 टन कच्ची चीनी के निर्यात की अनुमति दी है।

टीआरक्यू के तहत संबंधित देश में एक निश्यत मात्रा तक माल पर शुल्क कम/या नहीं लगता। उससे अधिक मात्रा पर शुल्क की साामन्य दर लागू होती है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका में टीआरक्यू के तहत, 30 सितंबर, 2020 तक के निर्यात के लिए कच्चे गन्ने की चीनी की अतिरिक्त 745 एमटीआरवी (मीट्रिक टन कच्चा मूल्य) मात्रा की अधिसूचना जारी की गयी है।’’

इसके साथ, भारत ने अमेरिकी वित्तीय वर्ष 2020 के दौरान टीआरक्यू के तहत वहां 9,169 टन कच्ची चीनी के निर्यात की अनुमति (मिलों को) दी है। तीन सितंबर, 2019 तक 8,424 टन कच्ची चीनी के निर्यात की अनुमति दी गयी थी। अमेरिकी वित्तीय वर्ष अक्टूबर से अगले वर्ष सितंबर माह तक चलता है।

भारत को तरजीही कोटा व्यवस्था के तहत अमेरिका में प्रतिवर्ष 10,000 टन चीनी के निर्यात पर शुल्क नहीं लगता है। भारत को यूरोपीय संघ के साथ भी चीनी निर्यात के लिए तरजीही कोटा व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के अनुसार, भारत ने वर्ष 2019-20 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में 15 मार्च तक दो करोड़ 15.8 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दो करोड़ 73.6 लाख टन के उत्पादन से कम है।

अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के अनुसार, सरकार द्वारा निर्यात खेप को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष में भारत ने अब तक 28.68 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। भारत ने 58 देशों को चीनी का निर्यात किया है। कुल निर्यात का 65 प्रतिशत भाग, ईरान, सोमालिया, मलेशिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान को निर्यात किया गया। विपणन वर्ष 2018-19 में 38 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया था। 

Web Title: Corona virus India India again helped the US, allowed the export of an additional 745 tonnes of raw sugar after medicine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे