महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक केस: एक दिन में 6 लोगों की हुई मौत, 145 नए मरीज आए सामने, कुल 635 मामले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 5, 2020 07:05 AM2020-04-05T07:05:52+5:302020-04-05T07:05:52+5:30

महाराष्ट्र में 42713 व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं, जबकि संस्थागत रूप से 2919 लोग कवरंटाइन हैं. मरकज के 7 संक्रमित दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग जमात के मरकज में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 1225 में से 1033 लोगों का पता लगा लिया गया है.

corona virus in Maharashtra: 6 people died in one day, 145 new patients came, 635 cases total | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक केस: एक दिन में 6 लोगों की हुई मौत, 145 नए मरीज आए सामने, कुल 635 मामले

महाराष्ट्र में पूरे देश में सर्वाधिक कोरोना रोगी हैं.

Highlightsमहाराष्ट्र में शनिवार को  एक दिन में सर्वाधिक 145 कोरोना से पीडि़त मरीज पाए गएमहाराष्ट्र में अब कुल मरीजों की संख्या 635 तक पहुंच गई है

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को  एक दिन में सर्वाधिक 145 कोरोना से पीडि़त मरीज पाए गए, जबकि छह मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 635 तक पहुंच गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 32 हो गया है. महाराष्ट्र में पूरे देश में सर्वाधिक कोरोना रोगी हैं.

इनमें सरकारी के साथ निजी लैब से मिली रिपोर्ट के आधार पर 19 मरीज भी शामिल हैं. आज जिन छह मरीजों की मौत हुई है, उनमें एक-एक मुंब्रा और अमरावती के, जबकि चार मुंबई के हैं. मुंब्रा के 57 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन की आज सुबह केईएम अस्पताल में मौत हो गई. उसे मधुमेह और हाई ब्लडप्रेशर था. मधुमेह और हाइपो थाइराइड की मरीज 46 वर्षीय महिला ने आज मुंबई के नायर अस्पताल में दम तोड़ा. उसे फेंफड़ों और दिल की बीमारी भी थी. 3 ने कभी विदेश यात्रा नहीं की केईएम अस्पताल में मधुमेह से पीडि़त 67 वर्षीय बेस्ट के सेवानिवृत्त ड्राइवर की आज मौत हो गई.

यहीं 53 वर्षीय सेवानिवृत्त मिल कामगार और एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने भी दम तोड़ा, जिन्होंने कभी विदेश यात्रा नहीं की थी. इसी तरह अमरावती में भी दमा के मरीज 47 वर्षीय मैकेनिक ने कोरोना से दम तोड़ दिया. उसका भी यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. 14503 नमूनों में से 13717 निगेटिव राज्य में आज कुल 708 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किए गए.

अब तक 14503 नमूनों में से 13717 निगेटिव पाए गए हैं. 52 कोरोना पीडि़त ठीक होने के बाद घर पहुंचा दिए गए हैं. फिलहाल राज्य में 42713 व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं, जबकि संस्थागत रूप से 2919 लोग कवरंटाइन हैं. मरकज के 7 संक्रमित दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग जमात के मरकज में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 1225 में से 1033 लोगों का पता लगा लिया गया है. उनमें से 7 कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 738 को क्वारंटाइन में रखा गया है. संक्रमितों में से पुणे से 4, अहमदनगर से 2 और एक हिंगोली से है.

Web Title: corona virus in Maharashtra: 6 people died in one day, 145 new patients came, 635 cases total

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे