कोरोना वायरस: शरद पवार की विदेश मंत्री से अपील- ईरान में फंसे भारतीयों को मदद पहुंचाए मोदी सरकार

By स्वाति सिंह | Published: March 8, 2020 08:34 PM2020-03-08T20:34:41+5:302020-03-08T22:12:18+5:30

ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 194 लोगों की मौत हो गयी है जो चीन के बाद सबसे अधिक आंकड़ा है। फरवरी के मध्य में ईरान में कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू किया था। सबसे पहले चीन में यह संक्रमण सामने आया था।

Corona virus in Iran: 'Modi government should help Indians trapped there', Sharad Pawar appeals to foreign minister | कोरोना वायरस: शरद पवार की विदेश मंत्री से अपील- ईरान में फंसे भारतीयों को मदद पहुंचाए मोदी सरकार

फरवरी के मध्य में ईरान में कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू किया था।

Highlightsशरद पवार ने ईरान में फंसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 194 लोगों की मौत हो गयी है

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि ईरान में कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों को चिकित्सा मदद और सामान्य सहायता मिले। ईरान उन देशों में शामिल है जो कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। इस बीमारी के चलते ईरान में 194 लोगों की जान चली गयी है।

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड -19 के गंभीर मुद्दे के आलोक में मैंने ईरान के कोम शहर में फंसे 40 से अधिक भारतीयों के संबंध में अपनी चिंता विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सामने रखी। वे (भारतीय) मुसीबत में हैं और उन्हें मेडिकल मदद और आम सहायता की तत्काल आवश्यकता है।’’

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से 49 और मरीजों की जान चली गयी है जो इस बीमारी के फैलने के बाद से लेकर अब तक 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक मौतें हैं।

इसी के साथ ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 194 लोगों की मौत हो गयी है जो चीन के बाद सबसे अधिक आंकड़ा है। फरवरी के मध्य में ईरान में कोरोना वायरस ने पैर फैलाना शुरू किया था। सबसे पहले चीन में यह संक्रमण सामने आया था।

यह विषाणु ईरान के सभी 31 प्रांतों में पैर पसार चुका है। इस बीमारी के अब तक 6566 सत्यापित मामले सामने आ चुके हैं। ईरान ने अप्रैल के प्रारंभ तक के लिए विद्यालय एवं विश्वविद्यालय बंद कर दिये हैं। उसने बड़े सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम भी स्थगित कर दिये हैं।

Web Title: Corona virus in Iran: 'Modi government should help Indians trapped there', Sharad Pawar appeals to foreign minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे