कोरोना वायरसः 810 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 1 लाख 10 हजार के पार पहुंचा

By धीरेंद्र जैन | Published: September 18, 2020 06:52 PM2020-09-18T18:52:36+5:302020-09-18T18:52:36+5:30

राजस्थान में गत चार दिनों से 1700 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 814 नये कोरोना पॉजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 110483 हो गया है।

Corona virus: figure crossed 1 lakh 10 thousand in Rajasthan with 810 new infections | कोरोना वायरसः 810 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा 1 लाख 10 हजार के पार पहुंचा

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण।

Highlightsराजस्थान में गत चार दिनों से 1700 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।प्रदेश में मिले 814 नये कोरोना पॉजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 110483 हो गया है।

जयपुर। राजस्थान में गत चार दिनों से 1700 से अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 814 नये कोरोना पॉजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 110483 हो गया है। वहीं, 8 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 1301 हो गई है। गुरूवार को भी प्रदेश में रिकॉर्ड 1793 नये कोरोना मरीज मिले थे।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 121 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, 8 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 1301 हो गई है। गुरूवार को भी प्रदेष में रिकॉर्ड 1793 नये कोरोना मरीज मिले थे। वहीं, जोधपुर में 100, कोटा में 54, अजमेर में 53, उदयपुर में 49, अलवर में 43, भीलवाड़ा में 38, जैसलमेर में 32, दौसा में 26, बीकानेर में 23, पाली और झालावाड़ में 21-21, गंगानगर में 20, टोंक में 17, नागौर और जालौर में 16-16, बारां में 15, सिरोही, धौलपुर और बूंदी में 14-14, डूंगरपुर और चूरू में 13-13, राजसमंद और बाड़मेर में 12-12, चित्तौड़गढ़ में 11, बांसवाड़ा में 11, झूंझुनू में 8, सवाई माधोपुर में 7, करौली और हनुमानगढ़ में 5-5, भरतपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 27 लाख 67 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 110483 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 90687 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1301 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 18495 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 16529 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 16198, अलवर में 9485, कोटा में 8134, अजमेर में 5741, बीकानेर में 5491, पाली में 4776, भरतपुर में 4022, सीकर में 3409, उदयपुर में 3211, नागौर में 3033, भीलवाड़ा में 2880, धौलपुर में 2622, बाड़मेर में 2562, झालावाड़ में 2192, सिरोही में 1619 और जालौर में 1610 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, राजसमंद में 1539, डूंगरपुर में 1407, झुंझुनूं में 1333, चित्तौड़गढ़ में 1372, चूरू में 1365, बारां में 1121, बूंदी में 1074, श्रीगंगानगर में 1064, बांसवाड़ा में 1001, टोंक में 921, दौसा में 760, सवाई माधोपुर में 742, करौली में 725, प्रतापगढ़ में 685, हनुमानगढ़ में 675, और जैसलमेर में 648 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1301 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 299 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 125, बीकानेर में 95, कोटा में 91, अजमेर में 87, भरतपुर में 73, पाली में 52, नागौर में 45, उदयपुर में 36, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23,धौलपुर में 23, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, सिरोही में 16, टोंक में 13, बारां में 13, जालौर में 13, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 11, चूरू में 9, झालावाड़ में 9, दौसा में 8, श्रीगंगानगर में 8, करौली में 8, प्रतापगढ़ में 7, बांसवाड़ा में 7, झुंझुनूं में 6, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। इति। -धीरेन्द्र जैन।

Web Title: Corona virus: figure crossed 1 lakh 10 thousand in Rajasthan with 810 new infections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे