Coronavirus Pandemic: आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 65 लोगों की मौत, केरल में पहली बार एक हजार से ज्यादा नए मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 22, 2020 08:37 PM2020-07-22T20:37:22+5:302020-07-22T21:34:51+5:30

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है, अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Corona virus Delhi lockdown Pandemic record 65 people died in a day Andhra Pradesh more than thousand new patients Kerala | Coronavirus Pandemic: आंध्र प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 65 लोगों की मौत, केरल में पहली बार एक हजार से ज्यादा नए मरीज

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है। (photo-ani)

Highlightsकोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 31,763 मरीजों का इलाज चल रहा है और 32,127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित होने की दर बढ़कर 4.51 फीसदी है जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर 49.65 फीसदी है और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।राज्य में सात विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुंटूर में एक दिन में 15 लोगों की मौत हो गई जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है।

अमरावती/तिरुवनंतपुरमः दक्षिण भारतीय राज्यों- आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल- ने बुधवार को एक साथ एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 मामले सामने आने का रिकॉर्ड बनाया। आंध्र प्रदेश में तो बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 6000 से ज्यादा मामले सामने आए। इन चारों राज्यों में मिलाकर आज कुल 17,696 मामले सामने आए।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,045 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 64,713 हो गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 65 लोगों की मौत हुई और 6,494 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 31,763 मरीजों का इलाज चल रहा है और 32,127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित होने की दर बढ़कर 4.51 फीसदी है जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर 49.65 फीसदी है और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।

विशाखापत्तनम में पिछले 24 घंटे में सुबह नौ बजे तक 1,049 नए मामले सामने आए जबकि पूर्वी गोदावरी जिले में 891 नए मामले सामने आए। वहीं गुंटूर में 842 मामले आए हैं। गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक भी संक्रमित पाए गए हैं।

अब तक राज्य में सात विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुंटूर में एक दिन में 15 लोगों की मौत हो गई जो कि राज्य में सबसे ज्यादा है। गुंटूर के बाद कृष्णा जिले में 10 और पश्चिमी गोदावरी में आठ लोगों की मौत हुई। 

केरल में कुल मामले 15,035

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है। इसके बाद कुल मामले 15032 हो गए हैं। वहीं 1.59 लोगों को निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां पत्रकारों के बताया कि कुल 8,818 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 53 आईसीयू में हैं तथा नौ संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

विजयन ने कहा कि 785 लोग पहले से संक्रमित शख्स के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जबकि 57 अन्य लोगों को संक्रमण कहां से लगा, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इनमें से 87 संक्रमित विदेश से और 109 अन्य राज्यों से आए हैं। संक्रमण के कारण इडुक्की में 75 वर्षीय व्यक्ति के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 45 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 20,847 नमूनों की जांच की गई है।

तकरीबन 1,59,777 लोग निगरानी में हैं,जिनमें से 9,031 लोग अस्पतालों में भर्ती है। 1164 लोगों को आज ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। विजयन ने बताया कि 31,86,44 नमूनों की अब तक जांच की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। जिले के 226 मामलों में से 190 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए जबकि 15 लोगों को कहां से संक्रमण लगा इसकी जानकारी नहीं है। संक्रमितों में आठ स्वास्थ्य कर्मी हैं।

तमिलनाडु में कोविड-19 के सर्वाधिक 5,849 नए मरीज मिले, 74 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,849 नए मरीज मिले जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,31.583 पहुंच गया। इसके अलावा बुधवार को 4,910 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की पुष्टि के लिए तेजी से जांच की जा रही है।

फिलहाल 60,112 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद राज्य में अब तक हुई कुल जांचों की संख्या बढ़कर 20,95,757 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित 74 और मरीजों की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक संख्या 3,144 हो गई।

इनमें से 444 मौतों का विवरण राज्य सरकार द्वारा संकलित आंकड़े जारी होने के बाद जोड़ा गया है। राज्य में 4,910 लोगों के ठीक होने के साथ ही अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,31,583 हो गई है। चेन्नई में आज कोविड-19 के 1,171 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 89,561 पहुंच गई।

दक्षिणी राज्यों में एक दिन में सर्वाधिक मामले, 17 हजार से ज्यादा कोविड-19 मामले

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में संक्रमण के 124 नए मामले मिले। इन सभी में सबसे ज्यादा 6045 मामले आंध्र प्रदेश से सामने आए उसके बाद तमिलनाडु में 5849 कोविड-19 मरीज मिले। कर्नाटक में आज मिले 4764 नए मामलों में से राजधानी बेंगलुरु से ही अकेले 2050 मामले मिले। यहां कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये लगाया गया एक हफ्ते का लॉकडाउन आज सुबह खत्म हो गया।

प्रदेश सरकार ने इसे और बढ़ाने से इनकार किया है। कोविड-19 के मामलों को पहले काबू में रखने में कामयाब रहे केरल में अब संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में कोविड-19 के 1038 नए मरीज मिले। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने के बाद आज 6494 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई जबकि इसी दौरान 65 और मरीजों की जान भी चली गई। इसके साथ ही बुधवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,713 हो गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 823 हो गया।

प्रदेश में अब तक 32,127 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 31,763 लोगों का उपचार चल रहा है। गुंटूर जिले में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक भी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं जिन्हें मिलाकर अब तक कुल सात विधायक इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। बीते कुछ दिनों में तमिलनाडु में संक्रमण के मामले रोजाना चाह हजार से ऊपर आ रहे थे लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86 492 हो गई है।

प्रदेश में अब तक 1,31,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 51,765 का इलाज चल रहा है। महामारी से राज्य में अब तक 3144 लोगों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में आज एक दिन में 1786 मरीजों को छुट्टी दिये जाने का भी रिकॉर्ड बना। प्रदेश में आज सामने आए 4764 नए मामलों में से बेंगलुरु शहरी इलाके से ही 2050 मामले मिले। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 75833 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 27239 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 1519 की इस बीमारी से मौत हो गई।

केरल में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमित मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि 785 लोग जहां अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से बीमार हुए वहीं 57 लोग कैसे संक्रमित हुए इसका पता नहीं चला। संक्रमितों में से 87 विदेश से आए हैं जबकि 109 अन्य प्रदेशों से। प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 15,032 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में 1,227 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, 29 रोगियों की मौत

दिल्ली में बुधवार को 1,227 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.26 लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,719 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी, जो उसके अगले दिन यानि मंगलवार को बढ़कर 1,349 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के एक बुलेटिन के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है। दिल्ली में 11 से 19 जुलाई के दरम्यान रोजाना संक्रमण के 1000 से 2000 के बीच मामले सामने आए हैं। 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए हैं। राजधानी में बुधवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,954 पर आ गई, जो मंगलवार को 15,288 थी। 

Web Title: Corona virus Delhi lockdown Pandemic record 65 people died in a day Andhra Pradesh more than thousand new patients Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे