कोरोना वायरस संकट: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा, तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति दिखने पर पुलिस को तुरंत करें कॉल

By भाषा | Published: April 11, 2020 02:19 PM2020-04-11T14:19:15+5:302020-04-11T14:19:15+5:30

दिल्ली में पिछले हुए निजामुद्दीन मरकज में जमात के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आजमगढ़ पुलिस ने जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की सूचना देने पर 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Corona Virus Crisis: Shia Waqf Board said, call on police immediately if anyone from Tabligi Jamaat appears | कोरोना वायरस संकट: शिया वक्फ बोर्ड ने कहा, तबलीगी जमात का कोई भी व्यक्ति दिखने पर पुलिस को तुरंत करें कॉल

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsशिया वक्फ बोर्ड ने अपने प्रबंधकों से नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान देने को कहा हैकई जगहों से यह रिपोर्ट आई है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोग खुद से सामने नहीं आ रहे हैं

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपने सभी मुतवल्लियों (प्रबंधकों) को निर्देश दिये हैं कि तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटा कोई भी व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, '' उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी मुतवल्ली को सूचित किया जा रहा है कि आपकी किसी भी मस्जिद, मदरसे में कोई भी तबलीगी जमात का कार्यकर्ता दिखाई दे या मुसलमान की दुहाई दे कर छिपना चाहे तो फौरन पुलिस को या शिया वक्फ बोर्ड की हेल्पलाइन पर सूचित करें।''

उन्होंने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे क्षेत्रों की मस्जिद और मदरसों पर विशेष ध्यान रखें और अगर किसी भी मुतवल्ली ने किसी भी देशद्रोही को छिपाने में किसी तरह की मदद की तो बोर्ड उस मुतवल्ली के खिलाफ सरकार से रासुका लगाए जाने की सिफारिश करेगा। बयान में कहा गया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सभी बोर्ड के निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि शिया वक्फ बोर्ड से संबंधित सभी संरक्षकों को टेलिफोन के माध्यम से इस बारे में सूचित करें। 

जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले में पहुंचे प्रतिनिधियों के लापता हो जाने के बाद आजमगढ़ पुलिस ने इनकी जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने अब तक विभिन्न मदरसों, मस्जिदों और घरों में छिपे 33 जमात कार्यकर्ताओं का पता लगाकर उनकी जांच कराई और उन्हें आइसोलेशन में रहने को भेज दिया है। इस बीच पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि अब भी अधिकांश प्रतिनिधि मस्जिदों/ मदरसों और घरों में छिपे बैठे हैं जिनकी जानकारी प्रशासन को नहीं मिल पा रही है। इसके बाद पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं की जानकारी देने पर शुक्रवार को इनाम की घोषणा की।

पुलिस अधीक्षक ने इन लोगों के बारे में जानकारी देने वालों को पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की। वहीं जिलाधिकारी ने एहतियातन जिले के 26 स्थानों को विशेष क्षेत्र घोषित कर घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य कराना शुरू कर दिया है। इसमें खास तौर से करीब दो महीने तक घर के प्रत्येक सदस्य के यात्रा विवरण, सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही परिवार के बुजुर्ग सदस्यों का ब्यौरा दर्ज किया जायेगा।

Web Title: Corona Virus Crisis: Shia Waqf Board said, call on police immediately if anyone from Tabligi Jamaat appears

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे