उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 6200 पार, 1 जून से चल सकती हैं बसें

By निखिल वर्मा | Published: May 25, 2020 04:26 PM2020-05-25T16:26:50+5:302020-05-25T16:31:12+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 6268 मामले आए हैं जबकि इस खतरनाक वायरस से 161 लोगों की मौत हुई है.

corona virus cases cross 6200 in Uttar Pradesh, buses can run from June 1 | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 6200 पार, 1 जून से चल सकती हैं बसें

कोरोना वायरस के खतरे के बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सख्ती जारी रहेगी (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के संकट को देखते हुए अलग से कामगार विभाग का गठन किया जाएगा.भारत में कोरोना वायरस के 1.38 लाख से ज्यादा मामले आए हैं और 4000 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6200 पार चली गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है। इस बीच कोविड-19 से पीड़ित 3581 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने  दी है।

वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिस माइग्रेशन कमीशन का गठन करना है उसका नाम 'कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोज़गार) कल्याण आयोग' होगा। उन्होंने बताया, अभी तक ट्रेन या बस से जो 24 लाख से ज्यादा लोग आए हैं उनके विवरण को सूचीबद्ध करने का काम राजस्व विभाग कर रहा है, हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं, इस कार्य को पूरा करके आयोग के गठन के बाद बहुत सारे काम शुरू करने हैं।

1 जून से चल सकती हैं बसें

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने सोमवार को कहा कि वह एक जून से बसों का सामान्य परिचालन शुरू कर सकता है लेकिन सब कुछ लॉकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा। निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने बताया कि निगम मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पर एक जून से बसों के परिचालन को लेकर कुछ सूचना है। 

परिचालन 31 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के निर्देशों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा,‘‘हम परिचालन की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि समय कम बचा है । परिचालन की तारीख, समय और रूपरेखा को लेकर अंतिम फैसला पूरी तरह से लॉकडाउन को लेकर किसी निर्णय पर निर्भर करेगा। हम इस बात की तैयारी कर रहे हैं कि संक्षिप्त समय के नोटिस पर भी परिचालन शुरू किया जा सके।’’ 

Web Title: corona virus cases cross 6200 in Uttar Pradesh, buses can run from June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे