भारत में कोरोना वायरस के मामले 3 लाख पार, बीते 24 घंटे में 11458 नए मामले, 386 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: June 13, 2020 09:11 AM2020-06-13T09:11:37+5:302020-06-13T10:18:23+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 77 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से चार लाख 28 हजार लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases cross 3 lakh in India, 11458 new cases in last 24 hours, 386 people dead | भारत में कोरोना वायरस के मामले 3 लाख पार, बीते 24 घंटे में 11458 नए मामले, 386 लोगों की मौत

भारत दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अब तक आठ राज्यों में दस हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं.महाराष्ट्र में 3717 जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1217 लोगों की मौत हुई हैगुजरात में केसों की संख्या 22 हजार पार पहुंच गई जबकि इससे 1415 लोगों ने दम तोड़ा है

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा 11,458 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 308993 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 8884 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में शुक्रवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 386 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 145779 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 154330 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 8498 मौतों में से 3,717 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1415 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 1214 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 440, पश्चिम बंगाल में 451, उत्तर प्रदेश में 365, तमिलनाडु में 367, राजस्थान में 272 और तेलंगाना में 174 मौतें हुई हैं।

मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 80, कर्नाटक में 79 और पंजाब में 63 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 53 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 36 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 70, केरल में 19, उत्तराखंड में 21, ओडिशा में 10 और झारखण्ड में आठ लोगों की मौत हुई हैं। 

हिमाचल प्रदेश, असम और छत्तीसगढ़ में छह-छह मौतें हुई हैं। चंडीगढ़ में पांच जबकि मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है।मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 1,01,141 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 40,698 मामले, दिल्ली में 36,824 मामले, गुजरात में 22,527, राजस्थान में 12,068, उत्तर प्रदेश में 12,616, पश्चिम बंगाल में 10,244 और मध्य प्रदेश में 10443 मामले हैं।

Web Title: Corona virus cases cross 3 lakh in India, 11458 new cases in last 24 hours, 386 people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे