बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, कटिहार में मिले 10 केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हुई

By भाषा | Published: May 6, 2020 01:34 PM2020-05-06T13:34:54+5:302020-05-06T13:34:54+5:30

बिहार के 38 जिलों में से 32 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए है. इस खतरनाक वायरस से राज्य में 4 लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases are increasing in Bihar, 10 cases found in Katihar, number of infected increased to 536 | बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, कटिहार में मिले 10 केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 536 हुई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबिहार में अब तक कोरोना वायरस के 30487 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 158 मरीज ठीक हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है

बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले अब बढकर 536 हो गये। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी 27 वर्षीय एक पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 52, पटना में 44, नालंदा में 36, सिवान में 32, कैमूर में 31, मधुबनी में 23, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, बेगूसराय एवं औरंगाबाद में 13-13, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में 09, सारण में 08, गया एवं सीतामढ़ी में छह-छह, दरभंगा एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा, अररिया एवं पूर्णिया में दो-दो तथा शेखपुरा, शिवहर एवं समस्तीपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं।

21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज, 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में, एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज एवं दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले करीब 50000

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 28.71 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं। 

महाराष्ट्र में 600 से ज्यादा लोगों की मौत

देश में कोविड-19 से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतक संख्या 33 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। 

कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 25 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई। मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

Web Title: Corona virus cases are increasing in Bihar, 10 cases found in Katihar, number of infected increased to 536

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे