कोरोना वायरस केस में फिर से उछाल, पिछले 24 घंटे में 17407 नए मामले, 89 और लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 4, 2021 12:16 PM2021-03-04T12:16:14+5:302021-03-04T14:30:30+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है।

Corona Virus Case 17407 New Cases 89 More Deaths in Last 24 Hours covid delhi mumbai | कोरोना वायरस केस में फिर से उछाल, पिछले 24 घंटे में 17407 नए मामले, 89 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। (file photo)

Highlightsकोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है।देश में तीन मार्च तक 21,91,78,908 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल आ गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए केस दर्ज हुए हैं।

वहीं, 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हुई है। अब भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,11,56,923 पहुंच गई है। वहीं, सक्रिय केसों की संख्या अभी 1,73,413 है। भारत में अब तक कोरोनावायरस से 1,57,435 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

राज्य में कोरोना के मामले डराने वाली रफ्तार से बढ रहे हैं। 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों ने राज्य में कोरोना से जान गंवा दी। राज्य में कुछ दिनों से रोज 8 हजार मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब ये 10 हजार के करीब पहुंच गया है। राज्य में कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 21,79,185 हो गया है।

42 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52,280 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी राज्य में 82,343 मरीजों का इलाज चल रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 240 नए मामले सामने

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 240 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 3 मौतें दर्ज की गईं और 196 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटों में 2,765 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 4,031 मरीज ठीक हुए।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल में कुल सक्रिय मामले 45,995 हैं, वहीं 10,16,515 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 215 नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 85 मरीजों की रिकवरी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1925 कोरोना संक्रमित लोग इलाज करा रहे हैं

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 89 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 42, केरल के 15 और पंजाब के 12 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक 1,57,435 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,280, तमिलनाडु के 12,504, कर्नाटक के 12,346, दिल्ली के 10,914, पश्चिम बंगाल के 10,272, उत्तर प्रदेश के 8,728 और आंध्र प्रदेश के 7,170 लोग थे।

देश में छह राज्यों से आए कोविड-19 के 85 प्रतिशत नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों के 85.51 प्रतिशत मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,404 नए मामले सामने सामने आए।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9,855 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले साल 18 अक्टूबर को 10,259 मामलों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 2765 मामले सामने आए जबकि पंजाब में 772 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के स्वरूप वाले मामलों की संख्या 242 हो गयी है।

देश में 1,73,413 उपचाराधीन मरीज हैं जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में उपचाराधीन मामले बढ़ रहे हैं।’’ पिछले 24 घंटे में केरल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और असम में उपचाराधीन मामलों की संख्या में गिरावट आयी है। हालांकि महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में इसी अवधि में उपचाराधीन मामले बढ़े हैं।

Web Title: Corona Virus Case 17407 New Cases 89 More Deaths in Last 24 Hours covid delhi mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे