कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:22 AM2021-04-18T11:22:32+5:302021-04-18T11:22:32+5:30

Corona virus: 5,093 new cases, 15 more deaths in Telangana | कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत

हैदराबाद, 18 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है।

राज्य सरकार द्वारा दी गयी 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आये हैं।

राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 3,51,424 हो गये हैं, जबकि 1,555 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 3,12,563 मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य में फिलहाल 37,037 मरीजों का उपचार चल रहा है और शुक्रवार को 1.29 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक कुल 1.17 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर 3.15 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है और लोगों के ठीक होने की दर 88.94 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 86.6 प्रतिशत है।

एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 17 अप्रैल तक 25.91 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली, जबकि 3.60 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: 5,093 new cases, 15 more deaths in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे