कोरोना वायरस से जंगः सलाम रेलवे, अनाज, नमक, खाद्य तेल, चीनी, दूध, फल और सब्जियों सहित कई उत्पादों के 474 रैक तैयार

By संतोष ठाकुर | Published: March 24, 2020 04:43 PM2020-03-24T16:43:52+5:302020-03-24T16:43:52+5:30

रेलवे ने बताया कि 23 मार्च को अनाज, नमक, खाद्य तेल, चीनी, दूध, फल और सब्जियों, प्याज, कोयला और पेट्रोलियम उत्पादों के 474 रैक तैयार किये गए। दिन के दौरान रेलवे ने कुल 891 रैक तैयार किये जिनमें अन्य आयातित सामग्री जैसे लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, खाद और अन्य सामग्री शामिल हैं।

Corona virus 474 racks ready many products Railway grains salt sugar milk fruits vegetables | कोरोना वायरस से जंगः सलाम रेलवे, अनाज, नमक, खाद्य तेल, चीनी, दूध, फल और सब्जियों सहित कई उत्पादों के 474 रैक तैयार

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रेलवे ने देश भर में यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन 31 मार्च तक बंद कर दिया है।

Highlightsरेलवे अपनी उत्पादन इकाइयों का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये जरूरी वस्तुओं के उत्पादन के लिये करेगा : रेलवे बोर्ड। रेलवे बोर्ड ने उत्पादन इकाइयों को आदेश जारी कर अस्पताल के बेड, वेंटिलेटर, मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजों के उत्पादन की व्यवहार्यता तलाशने को कहा।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सभी यात्री सेवाओं को निलंबित करने के लिये बाध्य होने के बावजूद वह देश में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

रेलवे ने बताया कि 23 मार्च को अनाज, नमक, खाद्य तेल, चीनी, दूध, फल और सब्जियों, प्याज, कोयला और पेट्रोलियम उत्पादों के 474 रैक तैयार किये गए। दिन के दौरान रेलवे ने कुल 891 रैक तैयार किये जिनमें अन्य आयातित सामग्री जैसे लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट, खाद और अन्य सामग्री शामिल हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रेलवे ने देश भर में यात्री ट्रेन सेवाओं का संचालन 31 मार्च तक बंद कर दिया है। मंत्रालय ने कहा, “रेलवे फिलहाल देश भर में सिर्फ माल गाड़ियों का संचालन कर रहा है। रेलवे कोशिश कर रहा है कि आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

विभिन्न राज्यों में बंद की स्थिति के दौरान विभिन्न माल गोदामों, नियंत्रण कार्यालयों में तैनात रेलवे कर्मचारी हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं ताकि देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहे।” 

Web Title: Corona virus 474 racks ready many products Railway grains salt sugar milk fruits vegetables

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे