कोरोना वायरसः महाराष्ट्र में 25833 नए केस, 58 की मौत, अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू, जानें अन्य राज्य का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2021 08:49 PM2021-03-18T20:49:54+5:302021-03-19T07:33:32+5:30

देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांचों की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है।

Corona virus 25833 new cases Maharashtra 58 deaths night curfew in Ahmedabad yesterday | कोरोना वायरसः महाराष्ट्र में 25833 नए केस, 58 की मौत, अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू, जानें अन्य राज्य का हाल

भारत तेजी से चार करोड़ लोगों के पूर्ण टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है।

Highlightsभारत में आज की तारीख में संक्रमण की दर 4.98 प्रतिशत है।भारत में प्रति दस लाख की आबादी में प्रतिदिन जांच संख्या 140 से अधिक है।प्रतिदिन संक्रमण की दर 3.37 प्रतिशत है।

नई दिल्लीः देशभर में कोविड केस बढ़ रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाली सर्वाधिक संख्या है। मुंबई में भी एक दिन में सर्वाधिक 2,788 मामले सामने आए। बिहार में कोरोना का कहर जारी है।

आज यानी गुरुवार की एक साथ 107 नए मरीज़ मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,63,265 हो गई है,बिहार में कोरोना का कहर जारी है, आज यानी गुरुवार की एक साथ 107 नए मरीज़ मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,63,265 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 12,764 डिस्चार्ज हुए और 58 मौतें हुई हैं।

केरल में कोविड-19 के 1,899 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं

केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,899 नए मामले सामने आए और 15 मौतें हुईं। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.98 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 4,450 पहुंच गईं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,314 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 3.5 प्रतिशत है।

अब तक राज्य भर में 1.25 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोझीकोड में सबसे अधिक 213 मामले आए, जबकि तिरुवनंतपुरम में 200 और कोल्लम में 188 मामले आए। इस बीच, 2,119 लोगों ने बीमारी से निजात पाई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,68,378 हो गई। अब राज्य में 25,158 लोग उपचाराधीन हैं। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगो की मौत, 327 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 327 नये मामले बृहस्पतिवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,101 हो गई है। वहीं, इस घातक संक्रमण से राज्य में तीन और लोगो की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,794 हो गई है। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,023 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को 327 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,101 हो गई है जिनमें 3,023 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 81, कोटा-राजसमंद के 34-34, उदयपुर के 32, अजमेर के 21, जोधपुर के 19, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा के 16-16 व भरतपुर के 11 नये मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 152 मरीज संक्रमित मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर राजस्थान में अब तक कुल 3,18,284 संक्रमित ठीक हो चुके है। अधिकारियों ने बताया कि चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, और उदयपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो जाने से राज्य में अब तक इस घातक वायरस की चपेट में आने से कुल 2,794 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में जयपुर के 519, जोधपुर के 308, अजमेर के 222, कोटा के 169, बीकानेर के 167, भरतपुर के 120,उदयपुर के 124, पाली के 109 और सीकर के 101 मृतक शामिल हैं। 

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 140 नए मामले आए, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,097 हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में से 25 जम्मू संभाग से और 115 कश्मीर संभाग से हैं।

श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 75 मामले आए, इसके बाद जम्मू जिले में 20 मामले सामने आए हैं। सात जिलों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 10 अन्य जिलों में एकल अंकों में नए मामले आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,073 है, जबकि 1,25,046 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में बीमारी से एक नई मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 1,978 हो गई।

3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह सात बजे तक 6,15,267 सत्रों में 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 75,68,844 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक, 46,32,940 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक, अग्रिम मोर्च के 77,16,084 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 19,09,528 एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इनके अलावा 45 से 60 वर्ष के ऐसे 24,57,179 लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं,और 60वर्ष से अधिक आयु वाले 1,28,58,680 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई।

देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के 61वें दिन यानी 17मार्च को 20लाख से अधिक (20,78,719) लोगों को टीके की खुराक दी गई। भारत में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामले का 2.20 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया ,‘‘ 24 घंटे की अवधि में कुल उपचाराधीन मामलों में से 17,958 मामले कम हुए हैं।’’

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक,गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से 79.54 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,10,63,025 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24घंटे में 17,741 लोग संक्रमण मुक्त हुए है। 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Corona virus 25833 new cases Maharashtra 58 deaths night curfew in Ahmedabad yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे