कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में भारत में 3320 नए मामले, 95 और लोगों की मौत, केसों की संख्या 60000 के करीब पहुंची

By निखिल वर्मा | Published: May 9, 2020 08:57 AM2020-05-09T08:57:33+5:302020-05-09T09:54:42+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस केसों की संख्या 40 लाख पार हो गई है और इस खतरनाक वायरस से अब तक 2 लाख 76 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में 14वें स्थान पर है.

Corona virus: 2411 new cases, 95 more deaths in India in last 24 hours, number of cases crossed 59900 | कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में भारत में 3320 नए मामले, 95 और लोगों की मौत, केसों की संख्या 60000 के करीब पहुंची

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 19,063 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। भारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.

देश में कोरोना वायरस के कारण 95 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शनिवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1981 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई। ये मौतें शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 39,834 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 17,846 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

इस वायरस से सबसे अधिक 731 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 449, मध्य प्रदेश में 200, राजस्थान में 101, दिल्ली में 68, उत्तर प्रदेश में 66 और आंध्र प्रदेश में 41 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या 160 हो गई है। तमिलनाडु में मृतकों की संख्या 40 है जबकि कर्नाटक में इस महामारी से 30 मरीजों की मौत हुई है।

पंजाब में 29 लोगों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है जबकि जम्मू कश्मीर में नौ, केरल में चार, हरियाणा में आठ, झारखंड तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 19,063 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 7402, दिल्ली में 6318 और मध्य प्रदेश में 3341 मामले हैं। राजस्थान में 3579 मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 6009 और उत्तर प्रदेश में 3214 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1887 है जबकि तेलंगाना में 1,133 मामले हैं। 

Web Title: Corona virus: 2411 new cases, 95 more deaths in India in last 24 hours, number of cases crossed 59900

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे