Coronavirus Cases: सीएम विजयन ने कहा-केरल में 21 नए मामले, कुल मामले 286, कोल्लम की गर्भवती महिला भी शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 2, 2020 06:51 PM2020-04-02T18:51:29+5:302020-04-02T21:28:05+5:30

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल में 21 नए व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कुल मामले 286 पहुंच गए हैं जिनमें से 256 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। नए पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों में से एक कोल्लम जिले की एक गर्भवती महिला भी है। 237 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

Corona virus 21 more persons tested positive Kerala Total cases state 286 Chief Minister Pinarayi Vijayan | Coronavirus Cases: सीएम विजयन ने कहा-केरल में 21 नए मामले, कुल मामले 286, कोल्लम की गर्भवती महिला भी शामिल

राज्य में कुल 1.64 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 622 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। (photo-ani)

Highlightsकासरगोड से 12 संक्रमण के मामले, एर्नाकुलम से तीन और तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से दो-दो मामले सामने आये हैं।राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 286 मामले सामने आ चुके हैं और छह विदेशियों सहित 26 लोगों को जांच में निगेटिव पाया गया है।

तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें आठ मामले राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित कासरगोड जिले से हैं।

इन नये मामलों के साथ ही राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 256 पहुंच गई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कासरगोड के अलावा, इडुक्की से पांच मामलों का पता चला है, जबकि कोल्लम से दो और तिरुवनंतपुरम, पथनमथिट्टा, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर से एक-एक मामले का पता चला है।

राज्य में कम से कम 1.65 लाख लोग निगरानी में हैं, जबकि 643 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। विजयन ने बताया कि वर्तमान में, राज्य में वायरस से संक्रमित 256 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि केरल में 21 नए व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कुल मामले 286 पहुंच गए हैं जिनमें से 256 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। नए पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों में से एक कोल्लम जिले की एक गर्भवती महिला भी है। 237 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज शाम कोविड-19 को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित कासरगोड से 12 संक्रमण के मामले, एर्नाकुलम से तीन और तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से दो-दो मामले सामने आये हैं, जबकि एक मामला पलक्कड़ से सामने आया है।

उन्होंने कहा कि अब तक इस दक्षिणी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 286 मामले सामने आ चुके हैं और छह विदेशियों सहित 26 लोगों को जांच में निगेटिव पाया गया है। राज्य में कुल 1.64 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 622 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 

Web Title: Corona virus 21 more persons tested positive Kerala Total cases state 286 Chief Minister Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे