Coronavirus Cases: केरल में 13 नए मामले, सीएम विजयन बोले-कासरगोड सबसे अधिक प्रभावित जिला, कुल केस 327

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2020 08:59 PM2020-04-06T20:59:09+5:302020-04-06T20:59:09+5:30

सीएम ने कहा कि हमने पड़ोसी राज्यों के ऐसे लोगों के लिए अपनी सीमाएँ खोल दी हैं, जिन्हें केरल में चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है। कर्नाटक के बैराकुप्पे से 29 लोगों ने वायनाड में और तमिलनाडु से 44 लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं का इस्तेमाल किया है।

Corona virus 13 new COVID19 positive cases kerala 9 Kasargod state now 327 Kerala CM Pinarayi Vijayan | Coronavirus Cases: केरल में 13 नए मामले, सीएम विजयन बोले-कासरगोड सबसे अधिक प्रभावित जिला, कुल केस 327

मलप्पुरम में दो मामले सामने आए।  (photo-ani)

Highlightsनए मामलों में दो लोग ऐसे हैं जो पिछले दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कासरगोड राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां नौ नए मामले सामने आए।

तिरुवनंतपुरमः केरल में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 327 हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी।

कासरगोड में 9, मलप्पुरम में 2, पथानामथिट्टा में 1 और कोल्लम में 1 नया मामला शामिल है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले अब 327 हो गए हैं। सीएम ने कहा कि हमने पड़ोसी राज्यों के ऐसे लोगों के लिए अपनी सीमाएँ खोल दी हैं, जिन्हें केरल में चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता है। कर्नाटक के बैराकुप्पे से 29 लोगों ने वायनाड में और तमिलनाडु से 44 लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं का इस्तेमाल किया है।

इन नए मामलों में दो लोग ऐसे हैं जो पिछले दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कासरगोड राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां नौ नए मामले सामने आए। इसके अलावा मलप्पुरम में दो मामले सामने आए।  

कोरोना वायरस के संबंध में एक समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद विजयन यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। केरल में अब तक कुल 327 मामले सामने आए हैं जिनमें 59 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी के कारण दो लोगों की मौत भी हुयी है। उन्होंने बताया कि कम से कम 1.52 लाख निगरानी में हैं जबकि 795 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं।

भाषा अविनाश उमा उमा

Web Title: Corona virus 13 new COVID19 positive cases kerala 9 Kasargod state now 327 Kerala CM Pinarayi Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे