Coronavirus Cases: तमिलनाडु में 102 नए मामले, कुल 411 पॉजिटिव केस में से 364 तबलीगी जमात से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 07:44 PM2020-04-03T19:44:29+5:302020-04-03T19:44:29+5:30

स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि अब तक जांच के लिए भेजे गए 3,684 नमूनों में से 411 में विषाणु की पुष्टि हुई है जबकि 2,789 नमूनों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।

Corona virus 102 positive cases reported Tamil Nadu 100 people had participated Tableeghi Jamaat event Delhi | Coronavirus Cases: तमिलनाडु में 102 नए मामले, कुल 411 पॉजिटिव केस में से 364 तबलीगी जमात से

Coronavirus Cases: तमिलनाडु में 102 नए मामले, कुल 411 पॉजिटिव केस में से 364 तबलीगी जमात से

Highlightsबुधवार को राज्य में संक्रमण के 110 मामले थे और बृहस्पतिवार को 75 मामले दर्ज किए गए थे।कुल 411 में से 364 ऐसे केस हैं, जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

चेन्नईः तमिलनाडु में शुक्रवार को 102 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 411 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि अब तक जांच के लिए भेजे गए 3,684 नमूनों में से 411 में विषाणु की पुष्टि हुई है जबकि 2,789 नमूनों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।

बुधवार को राज्य में संक्रमण के 110 मामले थे और बृहस्पतिवार को 75 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें से एक को छोड़कर सभी संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हाल ही में सामने आए संक्रमित व्यक्ति जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या नहीं।

शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 102 मामलों में से 100 ऐसे हैं, जोकि दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे। इस तरह से कुल 411 में से 364 ऐसे केस हैं, जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं।


Web Title: Corona virus 102 positive cases reported Tamil Nadu 100 people had participated Tableeghi Jamaat event Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे