कोविन को हैक किए जाने की खबरों को केंद्र सरकार ने किया खारिज, कहा- फिर भी जांच करेंगे

By विनीत कुमार | Published: June 11, 2021 08:29 AM2021-06-11T08:29:17+5:302021-06-11T08:29:17+5:30

कोरोना टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप सबसे जरूरी है। इसमें संग्रहित डाटा के हैक किए जाने को लेकर कुछ खबरें हाल में आई थी। हालांकि, सरकार ने ऐसे दावों को खारिज किया है।

Corona vaccination CoWIN app hacked reports appear to be Fake says Modi govt | कोविन को हैक किए जाने की खबरों को केंद्र सरकार ने किया खारिज, कहा- फिर भी जांच करेंगे

सरकार ने कहा- कोविन सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित (फाइल फोटो)

Highlightsकोविन के सिस्टम को हैकर्स द्वारा निशाना बनाए जाने संबंधी खबरें सच नहीं हैं: केंद्र सरकार सरकार ने कहा है कि वह मामले की जांच कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम से कराएगीभारत में कोरोना के टीके के लिए कोविन ऐप सबसे अहम है और इसी के जरिए स्लॉट बुक किए जा सकते हैं

भारत में कोविड-19 टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा कोविन (CoWIN) ऐप के सिस्टम को हैकर्स द्वारा निशाना बनाए जाने संबंधी खबरों को केंद्र सरकार ने खारिज किया है। सरकार ने दावा किया है कि कोविन सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है।

हालांकि, इसके बावजूद सरकार पूरे मामले की जांच करेगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पूरे मामले की जांच करेगी। 

बहरहाल, कोविड के हैक किए जाने संबंधी रिपोर्ट्स पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण संबंधी डाटा कोविन के तहत सुरक्षित हैं। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कुछ अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट्स कि कोविन प्लेटफॉर्म को हैक किया गया है। शुरुआती तौर पर ये रिपोर्ट झूठ लग रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (EGVAC) मामले को कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम से जांच करा रही है।'

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ आरएस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को कथित रूप से हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहीत ही नहीं था।

CoWIN में एक पब्लिक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) भी है जो किसी भी तीसरे ऐप को कुछ अप्रतिबंधित जानकारी तक पहुंच बनाने की इजाजत देता है, जिसे उसके यूजर्स के साथ साझा किया जा सकता है। हालांकि यह केवल CoWIN में पढ़ने तक सीमित है।

बता दें कि भारत में टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु और उमंग ऐप के लिए अलावा और कोई अधिकृत मोबाइल ऐप नहीं है। हालांकि इन दोनों ऐप के बावजूद यूजर को कोविन पोर्टल ऐप पर स्लॉट के लिए लॉग इन करना पड़ता है। 

Web Title: Corona vaccination CoWIN app hacked reports appear to be Fake says Modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे