Corona Updates: देश में कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख से हुए कम, पिछले 24 घंटों में 48648 लोग हुए संक्रमित

By रामदीप मिश्रा | Published: October 30, 2020 09:39 AM2020-10-30T09:39:28+5:302020-10-30T09:42:51+5:30

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 29 अक्टूबर तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,64,648 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।

Corona Updates: With 48648 infections, India's total cases surge to 80,88,851, 563 new deaths | Corona Updates: देश में कोरोना के सक्रिय मामले छह लाख से हुए कम, पिछले 24 घंटों में 48648 लोग हुए संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Google NewsNext
Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए।पिछले 24 घंटों में 563 मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्लीः कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। इस घातक वायरस की वजह से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत में कोरोना के मरीज 80 लाख से पार हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 48,648 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 563 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 80,88,851 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 5,94,386 सक्रिय मामले हैं और 73,73,375 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,21,090 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 29 अक्टूबर तक कुल 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,64,648 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।

पिछले एक सप्ताह से लगातार एक हजार से कम लोगों की मौत हो रही है। यह आंकड़ा दो अक्टूबर से 1,100 से कम है। दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठीक हुए मामलों में से 75 प्रतिशत मामले दर्ज किये गये है। 

Web Title: Corona Updates: With 48648 infections, India's total cases surge to 80,88,851, 563 new deaths

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे