Covid-19 Update: भारत में 66 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुके हैं ठीक, जानें एक्टिव मामलों की संख्या

By अनुराग आनंद | Published: October 19, 2020 04:45 PM2020-10-19T16:45:50+5:302020-10-19T16:45:50+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 579 मरीजों की मौत हुई है।

Corona Update: More than 66 lakh people in India have been cured of Corona virus infection, know the number of active cases | Covid-19 Update: भारत में 66 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुके हैं ठीक, जानें एक्टिव मामलों की संख्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,722 नए मामले सामने आए।अबतक  75,50,273 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,72,055 सक्रिय मामले हैं।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 66,63,608 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 75 लाख से पार हो गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,722 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में  579 मरीजों की मौत हुई है। अबतक  75,50,273 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,72,055 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1,14,610 मरीजों की मौत हो चुकी है।

CoronaVirus News : दिलासादायक! राज्यात ११ लाख १७ हजार ७२० रुग्ण झाले कोरोनामुक्त - Marathi News | CoronaVirus Marathi News Total cases in Maharashtra rise to 14,16,513 | Latest maharashtra News at ...

जानें देश में 18 अक्टूबर तक कुल कितने नमूनों की जांच हुई-

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अक्टूबर तक कुल 9,50,83,976 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 8,59,786 नमूनों की जांच रविवार को की गई। 

भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है।

Coronavirus death toll in India surpasses China | english.lokmat.com

देश में कोरोना मामलों में लगातार हो रही है गिरावट-  

देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हैं और कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.45 प्रतिशत है। 22 राज्‍यों में कोविड के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

Thane: Coronavirus cases in the district crosses 13,000-mark | english. lokmat.com

13 राज्‍यों प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 20,000 से अधिक लेकिन 50,000 से कम है जबकि तीन राज्‍यों में कोरोना के 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट का यह दौर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्‍या के बाद दर्ज किया गया है। 

Web Title: Corona Update: More than 66 lakh people in India have been cured of Corona virus infection, know the number of active cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे