Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 90633 मामले आए सामने, 1065 मरीजों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: September 6, 2020 09:45 AM2020-09-06T09:45:38+5:302020-09-06T09:50:17+5:30

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कल (5 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 टेस्ट किए गए जिनमें से 10,92,654 टेस्ट कल किए गए।

Corona Update: 90633 new cases and 1065 deaths reported in the last 24 hours | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 90633 मामले आए सामने, 1065 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपिछले 24 घंटों के दौरान 90633 नए मामले सामने आए हैं।देश में कोरोना के 41 लाख से अधिक मामले हो गए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस बीच रविवार को देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 90633 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 41 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1065 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 41,13,812 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 8,62,320 सक्रिय मामले हैं और 31,80,866 लाख ठीक हो गए हैं। वहीं, 70626 मरीजों की मौत हो चुकी है।  


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कल (5 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 टेस्ट किए गए जिनमें से 10,92,654 टेस्ट कल किए गए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा देश में स्वस्थ होने की दर 77.23 प्रतिशत हो गयी है। ‘जांच, संक्रमित का पता लगाने, उपचार’ की रणनीति से ये नतीजे हासिल हुए हैं। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है। 

मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले 60 प्रतिशत मरीज पांच राज्यों के थे। स्वस्थ हुए कुल मरीजों में महाराष्ट्र के 21 प्रतिशत, तमिलनाडु के 12.63 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश के 11.91 प्रतिशत, कर्नाटक के 8.82 प्रतिशत और उत्तरप्रदेश के 6.14 प्रतिशत मामले हैं। जांच से संक्रमितों का जल्द पता लगाने के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है लेकिन निगरानी और संपर्क का पता लगाने के साथ समय से मरीजों के उपचार की बदौलत ठीक होने के मामले बढ़े हैं। 

दिल्ली में कोरोना के 2973 नए मामले आए सामने

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई और कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 25 और मरीजों की मौत हो गई। वर्तमान में दिल्ली में कोविड-19 के 19,870 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक यहां कोविड-19 से 4,538 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 1,88,193 मामले सामने आ चुके हैं।

Web Title: Corona Update: 90633 new cases and 1065 deaths reported in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे