Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64399 नए मामले आए सामने, 861 संक्रमितों की मौत 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 9, 2020 09:55 AM2020-08-09T09:55:13+5:302020-08-09T09:55:13+5:30

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, शनिवार (8 अगस्त) तक कोरोना वायरस के ​लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट कल किए गए।

Corona update: 64,399 new cases and 861 deaths reported in India, in the last 24 hours | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64399 नए मामले आए सामने, 861 संक्रमितों की मौत 

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21 लाख, 53 हजार, 11 पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए हैं और 861 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर दी गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21 लाख, 53 हजार, 11 पहुंच गई है, जिसमें 6 लाख, 28 हजार, 747 मामले सक्रिय हैं। अभी तक 14 लाख, 80 हजार, 885 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से 43,379 मौतें हो चुकी हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, शनिवार (8 अगस्त) तक कोरोना वायरस के ​लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट कल किए गए। केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम, जांच, पृथक-वास और उपचार के लिये अपनाए जा रहे केंद्रित व प्रभावी प्रयासों के कारण इस महामारी से ठीक होने वालों की दर और बेहतर होकर 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि मृत्युदर गिरकर 2.04 प्रतिशत हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर संक्रमण के मामले 1,496 हैं जबकि वैश्विक औसत 2,425 है। प्रभावी निगरानी और जांच नेटवर्क में सुधार से मामलों के जल्दी पकड़ में आने के परिणामस्वरूप, गंभीर और जटिल मामलों में समय पर लोगों को उपचार मिल सका। 

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनाई गई ‘जांच, निगरानी और उपचार’ की रणनीति के समन्वित क्रियान्वयन से यह सुनिश्चित हो सका कि वैश्विक परिदृश्य के मुकाबले मृत्युदर कम रहे। मंत्रालय ने कहा, “यह लगातार गिर रही है और आज की तारीख में 2.04 प्रतिशत है। कोविड-19 से होने वाली मौत की दर को घटाने के लिये लक्षित प्रयासों की वजह से भारत प्रति 10 लाख आबादी पर मौत के आंकड़े को घटाकर 30 तक ले आया है जबकि वैश्विक औसत प्रति 10 लाख की आबादी पर 91 मौत का है।” 

मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में प्रति दस लाख आबादी पर 684 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको और रूस में प्रति दस लाख आबादी पर क्रमश: 475, 458, 385 और 101 मौतें हुई हैं। जहां तक संक्रमण की बात है ब्राजील में प्रति दस लाख आबादी पर 13,451 मामले आए ओर अमेरिका में 14,446 मामले हैं जो कि भारत की तुलना में क्रमश: नौ और 10 गुणा अधिक हैं। 

Web Title: Corona update: 64,399 new cases and 861 deaths reported in India, in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे