Corona Update: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले, अब तक 22 की मौत

By भाषा | Published: July 1, 2020 01:41 PM2020-07-01T13:41:22+5:302020-07-01T13:41:22+5:30

नोएडा में अब तक 1,523 लोग कोरोना संक्रमण को हराकर उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Corona Update: 58 new cases of Corona virus infection in Noida, 22 deaths so far | Corona Update: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले, अब तक 22 की मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsनोएडा में 817 कोरोना मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।नोएडा में एंटीजन किट के माध्यम से भी लोगों की जांच की जा रही है।नोएडा में इस समय 313 निषिद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) हैं।

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से जिले में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 24 घंटे के अंदर 17 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार सुबह तक कोविड-19 से 58 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 2,362 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 1,523 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 817 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जो मरीज आज संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

वायरस की वजह से जनपद में अब तक 22 लोगों की मौत-

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। दोहरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हॉटस्पॉट और संक्रमण की आशंका वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग व जांच कर रहा है तथा जो व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया जाता है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एंटीजन किट के माध्यम से भी लोगों की जांच की जा रही है। बुधवार को जनपद के कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने इस किट से जांच की।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में 313 निषिद्ध क्षेत्र हैं। जिनमें श्रेणी-1 में 257 तथा श्रेणी-2 में 56 जगह चिन्हित हैं। इन जगहों को सील करके जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वहां पर सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है।  

Web Title: Corona Update: 58 new cases of Corona virus infection in Noida, 22 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे