भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले आए सामने, 705 मरीजों की हुई मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: July 26, 2020 10:06 AM2020-07-26T10:06:02+5:302020-07-26T10:20:33+5:30

दुनिया में अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है।

Corona Update: 48661 positive cases and 705 deaths in India in the last 24 hours | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले आए सामने, 705 मरीजों की हुई मौत

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान 48 हजार, 661 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख, 85 हजार, 522 पर पहुंच गई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लाख कोशिशें कर रही हैं, इसके बावजूद भी संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान 48 हजार, 661 नए मामले सामने आए हैं। वहीं,  705 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख, 85 हजार, 522 पर पहुंच गई है। इनमें से 8 लाख, 85 हजार, 577 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 4 लाख, 67 हजार, 882 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा अभी तक कोरोना से 32 हजार, 63 मौतें हुई हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृत्युदर में और गिरावट आई है और यह 2.35 प्रतिशत पर आ गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि शनिवार (25 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1 करोड़, 62 लाख, 91 हजार, 331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट शनिवार को किया गया। 

दुनिया में एक करोड़, 61 लाख से अधिक कोरोना के मामले

अगर दुनिया की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना के 1 करोड़, 61 लाख, 98 हजार, 781 मामले सामने आए हैं। इनमें से 99 लाख, 12 हजार, 298 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 6 लाख, 48 हजार, 399 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय विश्व में कोरोना के 56 लाख, 38 हजार, 84 मामले सक्रिय हैं, जिनमें से 66 हजार, 203 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस समय कोरोना के मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली, स्पेन और यूके है। 

 

Web Title: Corona Update: 48661 positive cases and 705 deaths in India in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे