Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 90,802 मामले आए सामने, 1016  मरीजों की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: September 7, 2020 09:49 AM2020-09-07T09:49:28+5:302020-09-07T09:53:13+5:30

भारत में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 32 लाख हो गई। इसके साथ ही ठीक होने की दर बढ़कर 77.32 प्रतिशत हो गई, वहीं मृत्यु दर और कम होकर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। 

Corona Update: 42 lakh mark with a spike of 90802 new cases and 1016 deaths reported in the last 24 hours | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 90,802 मामले आए सामने, 1016  मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश में कोरोना के 42 लाख से अधिक मामले हो गए हैं।पिछले 24 घंटों में 1016 मरीजों की मौत हुई है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 90,802 नए मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। बीते दिन 90633 मामले आए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 42 लाख से अधिक मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1016 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 42,04,614 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 8,82,542 सक्रिय मामले हैं और 32,50,429 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 71,642 मरीजों की मौत हो चुकी है।



बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में रिकॉर्ड 73,642 मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 32 लाख हो गई। इसके साथ ही ठीक होने की दर बढ़कर 77.32 प्रतिशत हो गई, वहीं मृत्यु दर और कम होकर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है। 

केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के सतत प्रयासों का यह परिणाम हुआ कि संक्रमित व्यक्तियों की उच्च स्तर की जांच से प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान की गई। इससे घर या इकाई में पृथकवास तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों का मानक उपचार प्रोटोकॉल द्वारा निर्देशित समय पर उपचार संभव हुआ। 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के सहयोग से केंद्र ने देशभर में समर्पित कोविड-19 अस्पतालों में आईसीयू डॉक्टरों के क्लीनिकल प्रबंधन कौशल के निरंतर उन्नयन की प्रक्रिया का नेतृत्व किया है। मंत्रालय ने कहा कि इन उपायों से अधिक लोगों की जान बची है। भारत की कोविड-19 मृत्यु दर, वैश्विक स्तर पर सबसे कम में से एक है तथा इसमें और कमी होना जारी है। यह वर्तमान में 1.72 प्रतिशत है।

 

Web Title: Corona Update: 42 lakh mark with a spike of 90802 new cases and 1016 deaths reported in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे