बिहार में कोरोना सुनामी, आंकड़ा 10 हजार पहुंचने के करीब, पटना में हालात खराब

By एस पी सिन्हा | Published: June 29, 2020 09:47 PM2020-06-29T21:47:27+5:302020-06-29T21:47:27+5:30

आज पटना जिले में एक साथ कोरोना संक्रमण के 87 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं.

Corona Tsunami in Bihar, figure approaching 10,000, situation in Patna worsens | बिहार में कोरोना सुनामी, आंकड़ा 10 हजार पहुंचने के करीब, पटना में हालात खराब

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 643 हो गई है.पिछले 24 घंटे में कुल 7447 सैम्पलों की जांच की गई. पटना में 87, अरवल में 1, औरंगाबाद में 9, बांका में 2, बेगूसराय में 5 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

पटनाबिहार में कोरोना सुनामी बनकर बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में अभी एक साथ 282 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 9506 पर पहुंच गई है.

जिन जिलों में संक्रमण के मामले मिले हैं, उसमें औरंगाबाद बेगूसराय और पटना शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. 

पटना में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि-

पटना में कोरोना ने एक साथ अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जिले में एक साथ 85 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसतरह से पटना में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 643 हो गई है.

वहीं इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित के मिलने के बाद हडकंप मच गया है. इसमें से ज्यादातर पटना के पालिगंज से मिले हैं. पटना जिले में एक साथ 87 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं.

जिसमें 13 मामले पालीगंज के बाहर पटना सिटी, पटना शहर, मसौढी और बाढ़ के है. विभाग के अनुसार राज्य में रविवार तक 2 लाख 5 हजार 832 सैम्पल की जांच हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कुल 7447 सैम्पलों की जांच की गई. वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 1900 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज अस्पतालों में डॉक्टरो की निगरानी में किया जा रहा है.

जानें बिहार के किस जिले में कोराना संक्रमण के कितने मामले हैं-

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में 87, अरवल में 1, औरंगाबाद में 9, बांका में 2, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 1, दरभंगा में 17, पूर्वी चंपारण में 32, गया में 3, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 2, कैमूर में 19, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 9, मुंगेर में 4, मुजफ्फरपुर में 16, नालन्दा में 5, नवादा में 19, पूर्णिया में 2, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 1, सारण में 3, शेखपुरा में 1, शिवहर में 10, सीवान में 5, सुपौल में 1 पश्चिमी चंपारण में 22 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. 

विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रतिशत भी राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है. बिहार में रिकवरी रेट 78.5 फीसदी है, जबकि देश का यह 58.5 फीसदी है. देश के स्तर पर कोरोना संक्रमित मृतकों का प्रतिशत तीन है, जबकि बिहार में यह 0.7 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेज रफ्तार से देश में बढ रहा है. इसमें बिहार भी बेहाल है. अब कोरोना के नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. अबतक अमूमन बुखार, सांस लेने में परेशानी, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलावों को ही कोरोना वायरस का लक्षण माना जाता था.

कोरोना संक्रमण पर काम कर रही अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने तीन नए शारीरिक लक्षणों को कोराना वायरस का संभावित संकेत माना है. कोरोना संक्रमण के ये तीन नए लक्षण हैं- नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया आदि शामिल हैं.

Web Title: Corona Tsunami in Bihar, figure approaching 10,000, situation in Patna worsens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे