बिहार में 34 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, संक्रमण के कुल मामले 629 हुए

By भाषा | Published: May 10, 2020 12:24 PM2020-05-10T12:24:24+5:302020-05-10T12:24:24+5:30

बिहार में 306 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। कुल मिलाकर 318 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत हुई है। रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में एक-एक व्यक्ति की वायरस से मौत हुई है।

Corona tally reaches 629 in Bihar, 34 new Covid-19 cases | बिहार में 34 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि, संक्रमण के कुल मामले 629 हुए

बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत हुई है।

Highlightsबिहार में कोविड-19 के कम से कम 34 नये मामले सामने आए हैं बिहार में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 हो गई है।

पटना: बिहार में कोविड-19 के कम से कम 34 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इन 34 नये मामलों में से 11 बेगुसराय, सात-सात मामले सहरसा और मधेपुरा से, दरभंगा से दो और खगड़िया एवं अररिया जिले से एक-एक मामला सामने आया है।

कुमार ने यह भी बताया कि इनमें से सात नाबालिग हैं और कहा, “हम संक्रमण कहां से फैला है, इसका पता लगा रहे हैं। ये कल के परिणाम हैं जो देर रात प्राप्त हुए हैं।” जमुई को छोड़कर राज्य के सभी 37 जिलों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

राज्य में 306 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। कुल मिलाकर 318 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत हुई है। रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में एक-एक व्यक्ति की वायरस से मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 102 मामले मुंगेर से सामने आए हैं। इसके बाद रोहतास से 59, बक्सर से 56 और पटना से 52 मामले हैं। राज्य में अब तक कुल 32,767 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Web Title: Corona tally reaches 629 in Bihar, 34 new Covid-19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे