VIDEO: लाशों के बीच कोरोना का इलाज करा रहे मरीज, भाजपा नेता ने शेयर किया दिल दहला देने वाला वीडियो

By गुणातीत ओझा | Published: May 7, 2020 05:48 PM2020-05-07T17:48:04+5:302020-05-08T08:38:39+5:30

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब भयावह रूप लेने लगा है। महाराष्ट्र में तो इस जानलेवा वायरस ने तबाही मचा रखी है। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई में हैं। मुंबई की दिल दहला देने वाली स्थिति के बीच सामने आ रहे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारनामे भी डरा देने वाले हैं।

corona patients undergoing treatment found lying next to dead bodies in sion hospital mumbai watch video | VIDEO: लाशों के बीच कोरोना का इलाज करा रहे मरीज, भाजपा नेता ने शेयर किया दिल दहला देने वाला वीडियो

मुंबई के सरकारी अस्पताल में लाशों के बीच इलाज कराते कोरोना संक्रमित मरीज।

Highlightsमुंबई के सायन अस्पताल का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वॉर्ड में लाशों के बीच मरीजों का इलाज चल रहा है।महाराष्ट्र में अब तक 17 हजार के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। 651 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब भयावह रूप लेने लगा है। महाराष्ट्र में तो इस जानलेवा वायरस ने तबाही मचा रखी है। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई में हैं। मुंबई की दिल दहला देने वाली स्थिति के बीच सामने आ रहे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारनामे भी डरा देने वाले हैं। इस क्रम में मुंबई के सायन अस्पताल का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वॉर्ड में लाशों के बीच मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 17 हजार के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। 651 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल के वॉर्ड में कई मरीज बेड पर लेटे हैं। मरीजों के बीच में काली प्लास्टिक में लपेटे कई शव बेड पर पड़ें हैं।

देखें वीडियो..

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्वास्थ्य विभाग की आलोचना करते नहीं थक रहे। भाजपा नेता नीतेश राणे ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, 'सायन अस्पताल में शवों के साथ मरीज भी सो रहे हैं। यह अति है। यह कैसा प्रशासन है। बहुत ही शर्मनाक बात है।' वीडियो वायरल होने के बाद अस्पातल के डीन ने माना है कि यह वीडियो उन्हीं के अस्पताल का है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के शव को ले जाने के लिए उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन कोई अस्पताल में आने को तैयार ही नहीं हो रहा। इसलिए हमें शवों को ऐसे रखना पड़ रहा है।

डीन के जवाब पर नीतेश राणे ने कहा, 'इस जवाब के बाद मुंबईवासी बीएमसी से क्या उम्मीद कर सकते हैं? निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं और सरकारी अस्पतालों में हालात ऐसे हैं। क्या यह मेडिकल इमरजेंसी है!' नीतेश आगे कहते हैं, 'पहले तो सायन अस्पताल के अधिकारियों ने इस वीडियो को फेक बताया। बाद में उन्होंने माना कि वीडियो उनके ही अस्पताल का है। अस्पताल की तरफ से आया बयान हैरान कर देने वाला है।'

Web Title: corona patients undergoing treatment found lying next to dead bodies in sion hospital mumbai watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे