भारत में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा मामले आए सामने, देश में अब तक 68 लोगों की मौत

By अनुराग आनंद | Published: April 4, 2020 04:28 PM2020-04-04T16:28:19+5:302020-04-04T16:36:46+5:30

देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक देश भर में कोरोना संक्रमण से कुल 68 लोगों की मौत हुई है।

Corona infection caught pace in India, more than 600 cases were reported in last 24 hours, 68 people died in the country so far | भारत में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा मामले आए सामने, देश में अब तक 68 लोगों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज करते डॉक्टर (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है।अब तक देश भर में कुल 183 लोग संक्रमण से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं या जाने वाले हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने हर रोज की तरह शानिवार शाम में मीडिया से बताया कि पिछले 24 घंटे में 601 मामले सामने आए हैं, जो अब तक के एक दिन में आए मामले में सर्वाधिक है। इसका अर्थ है कि इससे पहले एक दिन में 600 से अधिक मामले सामने नहीं आए थे।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। लव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम तक देश भर में कोरोना संक्रमण से कुल 68 लोगों की मौत हुई है।

इसमें से पिछले 24 घंटे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, एक अच्छी खबर यह है कि अब तक देश भर में कुल 183 लोग संक्रमण से वापस स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं या जाने वाले हैं।

इसके साथ ही लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 17 राज्यों के तबलीगी जमात से संबंधित 1023 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यही नहीं देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से, लगभग 30% मामले जमात से जुड़े लोगों के हैं।

मीडिया को बताया गया कि देश भर में नौ प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमण के रोगी 0-20 वर्ष की आयु के हैं, 42 प्रतिशत रोगी 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 प्रतिशत मामले 41-60 वर्ष की आयु के रोगियों के हैं, और 17 प्रतिशत रोगी 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।  ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि भारत में कामकाजी उम्र के लोगों को सबसे अधिक बीमारी अपने चपेट में ले रही है। 

इसके अलावा, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लगभग 22,000 तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों को बड़े पैमाने पर प्रयास से क्वारंटाइन में रखा गया है।  

Web Title: Corona infection caught pace in India, more than 600 cases were reported in last 24 hours, 68 people died in the country so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे