महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 1165 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 20228

By अनुराग आनंद | Published: May 9, 2020 08:51 PM2020-05-09T20:51:48+5:302020-05-09T21:13:50+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 27 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 833 हो गए हैं।

Corona In Maharashtra: 1165 new cases of corona infection in Maharashtra today, total Kovid-19 positive in the state 20228 | महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 1165 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 20228

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआज मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामला सामने आए हैं।देश के दूसरे राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में अब तक सर्वाधिक कोविड-19 के पॉजिटिव मामले मिले हैं।

नई दिल्ली: देशभर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।  महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 48 लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में कुल कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 20,228 हो गई है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामला सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 833 तक पहुंच गई है और शनिवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 27 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 833 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मुस्लिम नगर, मुकंद नगर, आजाद नगर, धारावी मेन रोड, धोरवाड़ा, माटुंगा लेबर कैंप, इंदिरा नगर, बालाजी नगर, कुंभरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को नायक नगर में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

बता दें कि पिछले 24 घंटे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 13 सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह देशभर में सीआईएसएफ बल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। 

बता दें कि सीआईएसएफ में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है। शुक्रवार को कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस के मामले 500 के करीब पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा इकाई में सहायक उप निरीक्षक रैंक के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार को सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई थी। हेड कांस्टेबल मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात थे।
 

Web Title: Corona In Maharashtra: 1165 new cases of corona infection in Maharashtra today, total Kovid-19 positive in the state 20228

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे