Corona: पिछले 24 घंटे में पुणे में हुई 5 लोगों की मौत, दो मृतकों के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

By सुमित राय | Published: April 8, 2020 03:19 PM2020-04-08T15:19:34+5:302020-04-08T15:19:34+5:30

कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और अब तक यहां एक हजार से ज्यादा कोविड-19 के मरीज सामने आ चुके हैं।

Corona: In last 24 hours 5 deaths have been reported in Pune, death toll due to Covid-19 reaches 13 | Corona: पिछले 24 घंटे में पुणे में हुई 5 लोगों की मौत, दो मृतकों के परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

पुणे में सोमवार को दो मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुणे में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।इसके बाद पुणे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है।

भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने मिल रहा है और पुणे में स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है।

पुणे नगर आयोग आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बताया, पिछले 24 घंटों में पुणे में 5 मौतें हुई हैं और अब  कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है। परसो दो मृतकों के परिजनों ने उनके शव को लेने से इनकार कर दिया था, इसलिए पुणे नगर निगम के कार्यकर्ताओं ने उनका अंतिम संस्कार किया।'

बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है और अब तक राज्य में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 79 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हुए है।

पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है और 149 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 401 लोगो ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब तक ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Corona: In last 24 hours 5 deaths have been reported in Pune, death toll due to Covid-19 reaches 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे