Corona In Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 6662

By भाषा | Published: June 16, 2020 04:40 AM2020-06-16T04:40:02+5:302020-06-16T04:40:02+5:30

सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत मधुबनी व मुजफ्फरपुर जिले में हुई है।

Corona In Bihar: 38 deaths due to corona virus in Bihar, number of infected increased to 6662 | Corona In Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 6662

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsकोरोना बीमारी के कारण बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुयी है।बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आए हैं।बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6662 हो गये हैं।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी।

इस घातक बीमारी के कारण बेगूसराय, खगडिया एवं वैशाली जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुयी है जबकि भोजपुर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढी, सिवान एवं सारण में दो—दो लोगों की मौत हुयी है। इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

जानें किस जिले में कितने कोरोना के मामले हैं-

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल मामले बढकर 6662 हो गये । पटना में अब तक इस बीमारी के 330 मामले सामने आए हैं जबकि भागलपुर में 327, बेगूसराय में 308, मधुबनी में 304, खगडिया में 293, रोहतास में 283, मुंगेर में 272, सिवान में 261, पूर्णिया में 242, कटिहार में 227 मामले सामने आए हैं।

शेष मामले जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका, गोपालगंज, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों से हैं। बिहार में अब तक 1,27,126 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 4226 मरीज ठीक हुए हैं। 

Web Title: Corona In Bihar: 38 deaths due to corona virus in Bihar, number of infected increased to 6662

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे