Coronavirus: बीएसएफ के 85 और जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ड्यूटी के दौरान ही हुए संक्रमित

By अनुराग आनंद | Published: May 6, 2020 03:47 PM2020-05-06T15:47:40+5:302020-05-06T15:48:32+5:30

सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली के कई क्षेत्रों में इन कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

Corona In Armed Forces: 85 more BSF jawans found corona positive, infected while on duty | Coronavirus: बीएसएफ के 85 और जवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ड्यूटी के दौरान ही हुए संक्रमित

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया था कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।कोलकाता में अर्ध सैनिक बल का एक चालक संक्रमित पाया गया है।

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे भारतीय अर्ध सैनिक बल के जवान तेजी से कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं। खबर है कि बीएसएफ के 85 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। BSF के ये 85 जवान अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

इससे पहले कल (मंगलवार) को खबर आई थी कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए थे, जो अब तक बढ़कर 150 से अधिक हो गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 कर्मी और एक जवान के परिवार के तीन सदस्य (पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा से सामने आए मामलों की संख्या अब 24 है।

बीएसएफ की दिल्ली इकाई में 41 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा कोलकाता में बल का एक चालक संक्रमित पाया गया है। वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई केंद्र सरकार के अंतर मंत्रालीय टीम की सुरक्षा में लगी गाड़ी का चालक था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सामने आए मामलों में से, 32 मामले उन दो इकाइयों में से हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस के निर्देशों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जामिया और चांदनी महल में तैनात किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि आठ मामले आरके पुरम में एक बेस अस्पताल के हैं जबकि लोधी रोड इलाके में बल के मुख्यालय में तैनात एक कर्मी संक्रमित पाया गया है। इस घटना के बाद बीएसएफ के मुख्यालय की दो मंजिलों को सोमवार को सील कर दिया गया। अधिकारी, अतिरिक्त महानिदेशक के दफ्तर से संबद्ध था। प्रवक्ता ने बताया, 'बीएसएफ का छुट्टी पर गया एक कर्मी भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।"

Web Title: Corona In Armed Forces: 85 more BSF jawans found corona positive, infected while on duty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे