बिहार में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 3469 संक्रमित, 17 अप्रैल को होगी सर्वदलीय बैठक

By भाषा | Published: April 11, 2021 07:50 AM2021-04-11T07:50:59+5:302021-04-11T07:55:24+5:30

बिहार में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण पीक की ओर बढ़ने लगा है। शनिवार को बिहार से 3469 संक्रमित मिले।

Corona havoc in Bihar, 3469 infected in one day, all-party meeting will be held on April 17 | बिहार में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 3469 संक्रमित, 17 अप्रैल को होगी सर्वदलीय बैठक

बिहार में 17 अप्रैल को कोरोना पर ऑल पार्टी मीटिंग (फाइल फोटो)

Highlightsइसके पहले 15 अगस्त 2020 को बिहार से एक दिन में 3536 संक्रमित मिले थे। बैठक के प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल सचिवालय द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जाएगा।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को डिजिटल माध्यम से सर्वदलीय बैठक होगी। राजभवन द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट पर विमर्श के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को 11 बजे दिन में डिजिटल तरीके से सर्वदलीय बैठक होगी।

राज्यपाल के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चैधरी की राजभवन में शनिवार को हुई मुलाकात में यह निर्णय लिया गया। बैठक के प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल सचिवालय द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठ अप्रैल को कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक की बात कही है। हमलोग इस संबंध में राज्यपाल से संपर्क कर जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक आयोजित करने का आग्रह करेंगे।’’  

बता दें कि बिहार में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण पीक की ओर बढ़ने लगा है। शनिवार को बिहार से 3469 संक्रमित मिले। जबकि एक दिन पहले ही 2174 संक्रमित मिले थे। शनिवार को 95112 कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें उपरोक्‍त संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 15 अगस्त 2020 को बिहार से एक दिन में 3536 संक्रमित मिले थे। उससे पहले 11 अगस्त को 4071 पॉजिटिव मिले थे।

Web Title: Corona havoc in Bihar, 3469 infected in one day, all-party meeting will be held on April 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे