कोरोना संकट: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार ने स्थिति पर तीसरी बार की बैठक

By भाषा | Published: May 23, 2020 09:10 PM2020-05-23T21:10:22+5:302020-05-23T21:10:22+5:30

राकांपा ने ट्वीट किया कि पार्टी के महाराष्ट्र इकाई प्रमुख और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत और मुख्य सचिव अजय मेहता भी बैठक में मौजूद थे।

Corona crisis: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and NCP chief Sharad Pawar meet for the third time on the situation | कोरोना संकट: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार ने स्थिति पर तीसरी बार की बैठक

शरद पवार (फाइल फोटो)

Highlightsजयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस बैठक में महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने राज्य में कोविड-19 के हालात को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की। इस मुद्दे पर पिछले आठ दिन में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक थी। राकांपा ने ट्वीट किया कि पार्टी के महाराष्ट्र इकाई प्रमुख और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत और मुख्य सचिव अजय मेहता भी बैठक में मौजूद थे।

राउत ने दिन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और उसके बाद बैठक हुई। राजभवन ने एक बयान में कोश्यारी से राउत की मुलाकात को ''शिष्टाचार भेंट'' बताया। पाटिल ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बैठक में महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी। खासकर मुम्बई और ठाणे में अधिक मामले देखे गये हैं।

वहां (इन मामलों से निपटने के लिए) किये गये इंतजामों की समीक्षा की गयी।’’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बड़े पैमाने पर अस्पताल निर्धारित किये हैं। पवार राज्य में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां और राज्य के अंदर ही सड़क परिवहन दोबारा शुरू किए जाने पर जोर दे रहे हैं।

वह आयात-निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों और विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने भी जोर दे रहे हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 44,582 मामले थे और 1,517 लोगों की मौत हो चुकी थी।  

बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नये मामले सामने आये, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 47,190 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,577 पहुंच गया है।

विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,48,026 नमूनों की जांच हुई है।

Web Title: Corona crisis: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray and NCP chief Sharad Pawar meet for the third time on the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे