कोरोना संकट: अजय माकन का आरोप, दिल्ली सरकार कोविड-19 आंकड़ों में कर रही है लीपापोती

By एसके गुप्ता | Published: May 14, 2020 09:54 PM2020-05-14T21:54:48+5:302020-05-14T21:57:03+5:30

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के शवदाह गृह, कब्रिस्तान के आंकड़े सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़ों से चार गुना है। क्योंकि कोविड-19 से 402 लोगों को अभी तक अंतिम संस्कार किया जा चुका है। यह अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ है।

Corona crisis: Ajay Maken's accusation, Delhi government is doing a cover in Kovid-19 figures | कोरोना संकट: अजय माकन का आरोप, दिल्ली सरकार कोविड-19 आंकड़ों में कर रही है लीपापोती

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के शवदाह गृह, कब्रिस्तान के आंकड़े सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़ों से चार गुना है।

Highlightsदिल्ली सरकार की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने सवाल खड़े किए हैं। अजय माकन ने कहा है कि सरकार दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर लीपापोती कर रही है।

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत और दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होने कहा है कि सरकार दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर लीपापोती कर रही है। सरकार की ओर से जारी आंकडों में दिल्ली में कोरोना से मौत की संख्या 115 बताई जा रही है। जबकि कोरोना से होने वाली मौत इससे कहीं चार गुना है। दिल्ली में गुरुवार  को रिकॉर्ड 472 कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दर्ज की गई है। अभी तक एक दिन में आने वाले यह रोगियों की संख्या सर्वाधिक है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के शवदाह गृह, कब्रिस्तान के आंकड़े सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे आंकड़ों से चार गुना है। क्योंकि कोविड-19 से 402 लोगों को अभी तक अंतिम संस्कार किया जा चुका है। यह अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ है। जिसमें निगमबोध घाट पर 191, पंजाबी बाग में 132 और आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में 106 कोविड-19 से मरे लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। पूरे देश में कोरोना की मृत्यु दर जहां 3.3 फीसदी है, वहीं दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 5.1 फीसदी है। सरकार दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है। 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है, जबकि संक्रमण के 472 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8,000 के पार हो गई। दिल्ली में एक दिन में मामलों की यह सर्वाधिक वृद्धि है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले नये मामलों में पिछली सर्वाधिक वृद्धि सात मई को हुई थी, जिस दिन 448 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। बुधवार को, कुल मामलों की संख्या 7,998 थी, जिनमें 106 मौतें शामिल थीं। 472 नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,470 हो गई है।

Web Title: Corona crisis: Ajay Maken's accusation, Delhi government is doing a cover in Kovid-19 figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे