बिहार में कोरोना, 500 की मौत, कुल केस 98370, कोविड ने ली पूर्व विधान पार्षद तांती की जान, खिरियावां गांव में 2 दिनों के अंदर 57 संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2020 08:16 PM2020-08-14T20:16:24+5:302020-08-14T20:16:24+5:30

Corona Bihar 500 killed total case 98370 covid took life former Legislative Councilor Tanti 57 infected within 2 days Khiriyawan village | बिहार में कोरोना, 500 की मौत, कुल केस 98370, कोविड ने ली पूर्व विधान पार्षद तांती की जान, खिरियावां गांव में 2 दिनों के अंदर 57 संक्रमित

अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बांका में 53 कोरोना के मरीज मिले हैं.

Highlightsगया के खिरियावां गांव में 2 दिनों के अंदर 57 कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गांव को 14 दिनों के लिए बैरिकेटिंग सील कर दिया गया है.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में कोरोना के आज 484 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

पटनाःबिहार में जानलेवा कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपाता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफे के साथ ही मौतों का सिलसिला भी गहरता जा रहा है.

नए अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3911 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98370 हो गई है.

वहीं, जदयू के प्रदेश महासचिव तथा पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र तांती की आज कोरोना से मौत हो गई. वे पटना के एम्स में 10 दिनों से भर्ती थे, जहां बीते नौ दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. एक जमाने में रविन्‍द्र तांती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी थे.

लालू ने ही उन्‍हें 1996 में पहली बार एमएलसी बनाया था, लेकिन 1997 में राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्‍होंने उनके एमएलसी बनने के लिए अपनी सीट से त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया था.

उधर, गया के खिरियावां गांव में 2 दिनों के अंदर 57 कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गांव को 14 दिनों के लिए बैरिकेटिंग सील कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

इसबीच स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में कोरोना के आज 484 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बांका में 53 कोरोना के मरीज मिले हैं.

दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113 कोरोना के मरीज मिले हैं. सारण में भी कोरोना का कोहराम जारी है. आज फिर 106 कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 146,बक्सर में 50, भोजपुर में 81 कोरोना के मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 133 कोरोना के मरीज मिले हैं. कटिहार में 257 ,नवादा में 29, रोहतास में 88 कोरोना के मरीज मिले है. आज के लिस्ट के अनुसार कई जिलों में आज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

Web Title: Corona Bihar 500 killed total case 98370 covid took life former Legislative Councilor Tanti 57 infected within 2 days Khiriyawan village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे