कोरोना: लॉकडाउन के बीच एयर एशिया का ऐलान, 15 अप्रैल से शुरू होगी हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग

By भाषा | Published: April 4, 2020 04:53 PM2020-04-04T16:53:48+5:302020-04-04T16:53:48+5:30

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक है।

Corona: Air Asia announced amid lockdown, air ticket booking will start from April 15 | कोरोना: लॉकडाउन के बीच एयर एशिया का ऐलान, 15 अप्रैल से शुरू होगी हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग

कोरोना: लॉकडाउन के बीच एयर एशिया का ऐलान, 15 अप्रैल से शुरू होगी हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग

मुंबई : सस्ती उड़ान सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एयर एशिया इंडिया 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू करेगी। हालांकि कंपनी ने कहा कि यह नागर विमानन नियामक डीजीसीए के इस संबंध में किसी नए दिशानिर्देश नहीं आने पर निर्भर करेगा। कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 14 अप्रैल तक रोक है।

इसलिए अधिकतर विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। हालांकि शुक्रवार को एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बुकिंग नहीं लेने की घोषणा की थी। एयरएशिया ने पीटीआई-भाषा से शनिवार को कहा कि यात्री 15 अप्रैल के बाद की यात्रा टिकट बुक कर सकते हैं।

हालांकि इसमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के किसी नए निर्देश के बाद बदलाव हो सकता है। नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद से टिकट बुक कर सकती हैं। 

Web Title: Corona: Air Asia announced amid lockdown, air ticket booking will start from April 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे