कोरोना: गाजियाबाद के ये 13 इलाके सील, 'हॉट स्पॉट' में फल-सब्जी या बाहर के किसी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक

By स्वाति सिंह | Published: April 9, 2020 04:46 PM2020-04-09T16:46:04+5:302020-04-09T17:38:49+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के जिन 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं वहां के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है।

Corona: 13 areas Ghaziabad sealed, ban on entry of fruit or vegetable in 'hot spot' | कोरोना: गाजियाबाद के ये 13 इलाके सील, 'हॉट स्पॉट' में फल-सब्जी या बाहर के किसी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक

उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं।

Highlightsउत्तर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है। सील इलाकों में फल वाले, सब्जी वाले या बाहर के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को गाजियाबाद सहित कोविड-19 के अत्यधिक प्रभावित इलाके 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किये हैं। गाजियाबाद के 13 इलाकों को हॉट स्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि गाजियाबाद में 13 अत्यधिक प्रभावित स्थलों को पूरी तरह से सील किया गया है जिसमें पसौंडा गांव, वसुंधरा सेक्टर 2बी, भोपुरा में ऑक्सी होम्ज शामिल हैं। इन इलाकों में फल वाले, सब्जी वाले या बाहर के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 343 हो हुई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘343 मामलों में से 187 तबलीगी जमात से जुड़े मामले हैं जबकि 26 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं।’’ 

ये हैं गाजियाबाद के हॉट स्पॉट-

-नंदग्राम निकट मस्जिद
-जेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
- पसोंडा
- वसुंधरा सेक्टर 2-बी
- ऑक्सीहोम, भोपुरा
-नाईपुरा लोनी
-मसूरी
- कौशांबी स्थित गिरनार सोसाइटी
-वैशाली सेक्टर छह
-केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
- बी-77 से जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
-खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
-शिप्रा अपार्टमेंट

उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि इन 15 जिलों- आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में कोविड-19 के हॉट स्पॉट को आज शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Web Title: Corona: 13 areas Ghaziabad sealed, ban on entry of fruit or vegetable in 'hot spot'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे